Trending Video: सभी भारतीयों को बीते 13 सालों से जिसका इंतजार था वो लम्हा आया 29 जून 2024 को जब भारत ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई. भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. जैसे ही हार्दिक पांड्या टी-20 वर्ल्ड कप की आखिरी गेंद डाली, पूरा भारत खुशी से झूम उठा.


टीम इंडिया इस टी20 विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारी. उसने फाइनल में पहले बैटिंग करते हुए 176 रन बनाए. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना सकी. भारत के लिए विराट कोहली ने बैटिंग में दम दिखाया. वहीं जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने बोलिंग में कमाल किया. इस बीच पूरे भारत में जश्न का माहौल दिखाई दिया. राजधानी दिल्ली में भी लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े और नारेबाजी की. लेकिन जीत की खुशी में दिल्ली वाले मर्यादा भूल गए और ऐसा कुछ कर बैठे की सीधा दिल्ली पुलिस पर लोग सवाल उठाने लग गए. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वायरल वीडियो में.


जीत के जश्न में भूले मर्यादा


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग दिल्ली के इंडिया गेट पर भारती की वर्ल्ड कप की जीत का जश्न मनाते दिख रहे हैं. इस जश्न में लोग इतना डूब गए की वहां सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस वैन की छत पर चढ़ गए और डांस करने लगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवाओं की भीड़ दिल्ली के इंडिया गेट पर जश्न के नाम पर हुड़दंग मचा रही है और दिल्ली पुलिस की वैन पर खड़े होकर डांस कर रही है. हैरानी की बात तो ये है कि कोई पुलिस वाला इन्हें रोक भी नहीं रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स दिल्ली पुलिस से सवाल भी कर रहे हैं और इन युवाओं को आड़े हाथों भी ले रहे हैं. 


देखें वीडियो






यूजर्स के रिएक्शन


वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...दिल्ली पुलिस से आप क्या ही उम्मीद करोगे. एक और यूजर ने लिखा...भारत विश्व गुरु बन गया है, कोई कुछ नहीं कहेगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जीत के जश्न में ये मर्यादा भूल गए हैं.


यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव बने थे रोहित शर्मा के कोच, भारतीय स्पिनर के इशारे पर रोहित ने उठाई वर्ल्ड कप ट्रॉफी, देखें वीडियो