जान की परवाह नहीं! चलती ट्रेन में खतरनाक स्टंट कर रहा था शख्स, बीच रास्ते में ही हैंडल छोड़कर कूदा- VIDEO
Mumbai Local Train Video Viral: ये वायरल वीडियो मुंबई की लोकल ट्रेन का बताया जा रहा है, जिसमें एक युवक खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा है.
Train Stunt Viral Video: आजकल के अधिकतर युवा रिस्क लेने को अपनी बहादुरी समझते हैं. वीडियो और रील्स के इस जमाने में कई लोग कुछ लाइक्स और व्यूज़ पाने के लिए अपनी जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं. आपने सोशल मीडिया पर ऐसी तमाम वीडियोज़ देखी होंगी, जिनमें लोग पॉपुलर होने के लिए बड़े से बड़े खतरों से भी खेल जाते हैं. अब इंटरनेट पर वायरल हो रहे स्टंट के इस खौफनाक वीडियो को ही देख लीजिए, जिसे देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं.
ये वायरल वीडियो मुंबई की लोकल ट्रेन का बताया जा रहा है, जिसमें एक युवक खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा है. इस शख्स ने कुर्ला से मानखुर्द तक लोकल ट्रेन में लटकर सफर किया. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रेन तेज रफ्तार में भाग रही है. ये शख्स प्लेटफॉर्म के आने से पहले ही फुटबोर्ड के नीचे चला गया और खतरनाक तरीके से लटक गया. शख्स बीच रास्ते में ही ट्रेन से उतरने की फिराक में था. जैसे ही ट्रेन की स्पीड थोड़ी स्लो हुई, शख्स ट्रेन से जमीन पर कूद गया. गनीमत यह रही कि ट्रेन की स्पीड ज्यादा नहीं थी. अगर स्पीड ज्यादा रही होती तो युवक के साथ गंभीर हादसा भी हो सकता था.
चलती ट्रेन के बाहर लटका हुआ था युवक
जिस वक्त शख्स फुटबोर्ड के नीचे लटका हुआ था, उस वक्त ट्रेन में मौजूद एक शख्स ने उसकी वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स मुंबई डिवीजन ने इस घटना का संज्ञान लिया और कहा कि ऐसा स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने दिया रिस्पॉन्स
सबसे पहले इस मामले पर रेलवे सेवा ने अपनी प्रतिक्रिया दी और इस मुद्दे को सेंट्रल रेलवे आरपीएफ को सौंपा. फिर सेंट्रल रेलवे आरपीएफ ने इस मामले को रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स मुंबई डिवीजन के संज्ञान में लाया. इसके बाद आरपीएफ टीम ने कहा कि "जानकारी के लिए धन्यवाद. जरूरी कार्रवाई के लिए मामले को संबंधित अधिकारियों को फॉर्वर्ड कर दिया गया है." आरपीएफ ने आगे कहा, 'आपकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट इस प्रकार है कि कुर्ला से ट्रेन छूटने के बाद में तिलक नगर रेलवे स्टेशन पर रूकती है. इस एरिया में अगर कोई भी ऐसा स्टंट करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'
ये भी पढ़ें: नकाबपोश चोरों ने शातिर अंदाज में की ATM मशीन की चोरी, जिसने देखा ये VIDEO, उसका घूम गया दिमाग