बरसात के मौसम का मजा लेने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला का रुख कर रहे हैं. इस दौरान शिमला आने जाने वाले रास्तों पर गाड़ियों के जाम लगने की भी सूचना है. इन्हीं सब में हिमाचल में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की दबंगई रुकने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही एक मामला शिमला रेलवे स्टेशन के पास का सामने आया है, जहां हरियाणा के कुछ युवकों ने खूब हुड़दंग मचाया और अपनी थार गाड़ी को राज्य सरकार पथ परिवहन निगम की बस के आगे लगा कर मारपीट शुरु कर दी.


इसलिए शुरू हुई मारपीट


अब भाई जवान लड़के हैं, शिमला घूमने आए हैं, गर्म खून है, जब तक दबंगई नहीं दिखाएंगे पता कैसे लगेगा कि इनकी परवरिश मर्दों के बीच में हुई है. बस जवानी के जोश में लगाए दो पैग और समझ बैठे थार को हेलिकॉप्टर. गाड़ी ऐसी हवा में उड़ाई की संभाले नहीं संभली और मार दिया स्थानीय लोगों की गाड़ी को कट. इसके बाद क्या था लोगों से बहस बाजी के दौरान शराब पीकर ओवरटेक कर रहे ड्राइवर को उसी के साथी ने भला बुरा कह दिया, इससे ड्राइवर साहब की ड्राइविंग स्किल पर तो सवाल उठा ही साथ ही जनाब का इगो भी हर्ट हो गया. शराब के नशे ने साहब को और मनोबल दिया और ड्राइवर साहब अपने ही साथी पर चढ़ बैठे और दिखाने लगे अपनी दबंगई. जोश इतना कि लड़ते लड़ते दोनों साथी हाईवे से सटी रेलिंग के उस पार जा गिरे. इसके बाद लोगों की समझाइश से जवानों की बुद्धि जागी और लड़ाई झगड़े को विराम दिया गया.


देखें वीडियो






शिमला रेलवे स्टेशन के पास की है घटना


बता दें कि सोमवार शाम को शिमला रेलवे स्टेशन के पास थार गाड़ी ( HR71L-7600) में सवार हरियाणा के पांच से छह युवक शिमला घूमने पहुंचे थे, इसी दौरान यह घटना हो गई.इस मारपीट का वीडियो वहां खड़े लोगों ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया. जिसके आधार पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए कोई एफआईआर तो दर्ज नहीं की लेकिन अच्छा खासा चालान जरूर काट दिया. 


हरियाणा से आए थे युवक


हरियाणा से घूमने आए ये लोग बिलासपुर, यमुनानगर और जगाधरी के रहने वाले थे. पुलिस की मानें तो सुमित राणा गाड़ी चला रहा था, जबकि इसके साथ मोहित गर्ग, गुरविंदर सिंह, अरुण शर्मा और अंकुश नाम के युवक भी थे. इन लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था और ये लोग शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे.इस वजह से पुलिस ने इनके दो चालान काटे हैं जिनमें एक चालान बगैर लाइसेंस गाड़ी चलाने के लिए 5 हजार रुपये का काटा गया.


हर जगह मचाते हैं उत्पात


वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 61 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स का इस पर बहुत कुछ कहना है. एक यूजर ने लिखा...नंबर प्लेट देखकर ही समझ गए थे कि ऐसा कुछ होगा, यह लोग हर जगह उत्पात मचाते हैं. एक और यूजर ने लिखा...एचआर नंबर गाड़ी मतलब लफड़ा होगा ही होगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...थार, स्कॉर्पियो और क्रेटा जैसी गाड़ियां समाज के लिए खतरा हैं.


यह भी पढ़ें: Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में एंटी सेक्स बेड का एथलीट्स ने कर दिया रिव्यू, वीडियो हो रहे वायरल