Video: नाव पर अचानक आ धमका खूंखार मगरमच्छ, शख्स ने पंच मारकर की डराने की कोशिश
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों दो युवकों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दो युवकों को नाव पर चढ़े एक मगरमच्छ को पंच मारकर और उसकी पूंछ को उठाकर बाहर नदी में फेंकते देखा जा रहा है.
Shocking Viral Video: मगरमच्छ को पानी में रहने वाले सबसे खतरनाक जानवरों में से एक माना जाता है. एक ओर जहां मछलियां सिर्फ पानी में ही रह सकती हैं. वहीं मगरमच्छ पानी और जमीन दोनों ही जगह पर बड़े आराम से रह सकता है. विशालकाय मगरमच्छ अपने शिकार को बेरहम मौत देने के लिए जाने जाते हैं. वह अक्सर अपने दांतों से किसी भी जीव को फाड़कर उसके टुकड़े कर साबुत ही निगल जाते हैं. ऐसे में कोई भी जीव मगरमच्छ से भिड़ना नहीं चाहता है.
फिलहाल इन दिनों दो सिरफिरे युवकों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद यूजर्स के दिलों की धड़कनें थम सी गई हैं और वह इन युवकों की हरकतों को देख अपना माथा पीट रहे हैं. दरअसल वीडियो में दो युवक नदी में फिशिंग के दौरान मगरमच्छ से भिड़ते नजर आ रहे हैं. यह नजारा देख यूजर्स को अपनी ही आंखों पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा है. ऐसे में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Dude tries to flip and fist fight a gator pic.twitter.com/HUOsYTrmga
— Humans Are Metal (@HumanAreMetal) April 7, 2023
मगरमच्छ को नाव से भगा रहे युवक
वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा चुका है. ट्विटर पर इस वीडियो को @HumanAreMetal नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में एक मगरमच्छ नदी में फिशिंग कर रहे युवकों की नाव पर चढ़े दिख रहा है. जिससे डरकर युवक उसे डराकर भगाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. जिस दौरान एक शख्स जान जोखिम में डाल मगरमच्छ पर पंच करने की कोशिश करता है.
वीडियो ने उड़ाए होश
जिस दौरान उससे हुए एक छोटी सी गलती उसकी जिंदगी पर भारी पड़ सकती थी. ऐसे में सोशल मीडिया पर सामने आई इस वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 2.7 मिलियन तकरीबन 27 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपने हैरतअंगेज रिएक्शन कमेंट करते नजर आ रहे हैं. ज्यादातर लोग इसे फ्लोरिडा का बता रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि यह बेहद डरावना और घातक है.एक यूजर ने मजाक करते हुए कहा कि 'बेचारा, उस जानवर को भी नाव पर बैठना था.'
यह भी पढ़ेंः प्ले स्कूल से सामने आया एक डराने वाला वीडियो, बच्चों के साथ हो रहा था बुरा बर्ताव... देखें वीडियो