युवकों ने अपने दोस्त को टायर पर बैठाकर दिया धक्का, गोल-गोल घूमकर चलती कार के सामने आया शख्स- Video
इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यूजर्स भी हैरान रह गए हैं. वीडियो में दोस्तों ने अपनी एक फ्रेंड के साथ ऐसा मजाक किया, जिसके बाद उसकी जान खतरे में पड़ गई.
दोस्तों की मस्ती की कोई हद नहीं होती है. आपने सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम वीडियोज़ देखे होंगे, जिनमें लोग अपने दोस्तों को मुश्किल सिचुएशन में डालते और उनके साथ भयंकर और खतरनाक मस्तियां करते नजर आते हैं, खासकर लड़के. उन्हें ऐसे कामों में बड़ा मजा आता है. लोगों को भी इस तरह की मस्तियां देखना बहुत पसंद आता है. कुछ वीडियो तो ऐसी होती हैं, जिन्हें बार-बार देखने के बाद भी मन नहीं भरता. अब इंटरनेट पर ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यूजर्स भी हैरान रह गए हैं.
दरअसल इस वीडियो में एक युवती और एक युवक अपनी दोस्त को एक बड़े से टायर के होल में बैठने को कहते हैं. फिर इस टायर को ढालान की ओर धक्का दे देते हैं. युवती तेज रफ्तार में घुमती हुई ढालान से नीचे जाने लगती है. जैसे ही वो रोड़ पर पहुंचने वाली होती है, तभी वहां एक कार आ जाती है. इससे पहले युवती कार के नीचे आ पाती, ड्राइवर ने सही वक्त पर कार रोक दी और युवती तालाब में जा गिरी. इस पूरे वाकये के दौरान उसके दोस्त भी पीछे भागते-भागते आते हैं. क्योंकि उन्हें भी लगने लगता है कि कहीं ऐसा करके उन्होंने गलती तो नहीं कर दी.
टक्कर मारने वाली थी कार
जब युवती को कार टक्कर मारने वाली होती है, तब उसके दोस्त डर के मारे अपना सिर पकड़ लेते हैं. हालांकि युवती घुमती हुई सीधा स्वीमिंग पूल में गिर जाती है. जब उसके दोस्त उसका नाम लेकर पुकारते हैं, तब युवती भी चिल्लाकर इस बात का सबूत देती है कि वो ठीक है. यह घटना चौंकाने वाली है. क्योंकि खुदा-ना-ख्वास्ता अगर लड़की कार से टकरा जाती या ड्राइवर समय पर कार नहीं रोकता तो उसका क्या हाल होता है. फिर दोस्तों की यह मस्ती क्राइम में बदल जाती है. हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ. युवती को देखकर ऐसा लगा, जैसे उसने इस एडवेंचर को काफी एन्जॉय किया.
ये भी पढ़ें: खो गया था बच्चा, बिल्ली ने ढूंढकर सबसे पहले लगाई डांट, फिर लगाया झापड़...और घसीटकर ले गई अपने साथ- VIDEO