Trending News: देशभर में एक ओर बेरोजगारी (Enemployment) को लेकर हो रही चर्चा के बीच हजारों की संख्या में युवा रोजगार (Employment) की तलाश में हैं. वहीं कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो अपने पेशेवर काम से आराम पाने के लिए नौकरी को अलविदा कह देते हैं. फिलहाल कई बार किसी भी नौकरी को अलविदा कहना थोड़ा मुश्किल होता है और कई लोगों को अपने रेजिग्नेशन लेटर (Registration letter) को लिखते समय भावुक होते देखा जाता है.


ऐसे में इन दिनों यूट्यूब इंडिया का एक ट्वीट तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें यूट्यूब इंडिया की ओर से एक छोटे से रेजिग्नेशन लेटर की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई है. यूट्यूब इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया यह ट्वीट अब तेजी से वायरल हो रहा है. यूट्यूब इंडिया ने तस्वीर शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा 'अच्छा रेजिग्नेशन लेटर है.'






यूट्यूब इंडिया के इस रेजिग्नेशन लेटर का आइडिया कंटेंट क्रिएटर गौरव चौधरी के कैचफ्रेज़ से मिलता जुलता है. कंटेंट क्रिएटर गौरव चौधरी को टेक्निकल गुरुजी के नाम से जाना जाता है. वह आमतौर पर अपने वीडियो को 'चलिए शुरू करते हैं' कहकर शुरू करते हैं. वहीं हमें रेजिग्नेशन लेटर में 'चलिए खत्म करते हैं!' लिखा देखा जा रहा है. 


खबर लिखे जाने तक ट्वीट(Tweet) को तकरीबन 9 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. YouTube इंडिया ने इस ट्वीट के बाद एक और ट्वीट करते हुए गौरव चौधरी को टैग किया और लिखा 'चलो यह करते हैं.' फिलहाल अब यह ट्वीट वायरल हो रहा है. जिस पर यूजर्स तेजी से अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. 


इसे भी पढ़ेंः
World Record: दुनिया की सबसे बड़ी मछली स्टिंगरे का वजन जानकर होश फाख्ता हो जाएंगे


Watch: हिरण के बच्चे को बचाया डूबने से, बीवी ने कहा "Hero of the Day"