हाथ जोड़... आंखों में आंसू ला और घुटनों पर आकर यूट्यूबर ने मांगी माफी, फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बांटी थी बीयर
Youtuber Distributing Beer: फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए हरिद्धार में एक यूट्यूबर ने फ्री में लोगों को बीयर बांटी. लेकिन बाद में जब पुलिस के हत्थे चढ़ा तो फिर हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी माफी. जानिए पूरा मामला.

Youtuber Distributing Beer: आजकल सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने क्या कुछ नहीं करते. कोई खतरनाक डेरिंग चैलेंज करता है. तो कोई भी फनी वीडियो बनाता है. तो कोई दूसरों का मजाक उड़ाता है. तो कहीं कोई खुद का ही मजाक बनवा देता है. इन सब में बहुत से लोग वल्गैरिटी पर भी तरह आए. और कंटेंट क्रिएट करने के लिए किसी भी हद तक जा रहे है.
लोग इस बात को भूल जाते हैं कि सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए जो कर रहे हैं. वह आगे चलकर उनके लिए मुसीबत भरा साबित हो सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ है इन दिनों एक यू्ट्यूबर के साथ जिसने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए हरिद्धार में फ्री में लोगों को बीयर बांटी. लेकिन बाद में जब पुलिस के हत्थे चढ़ा तो फिर हुआ ऐसा हाल.
यू्ट्यूबर ने बांटी बीयर तो पुलिस ने दी सजा
आज के दौर में सोशल मीडिया लोगों पर बुरी तरह हावी हो चुका है. लोग अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए अपनी वीडियो पर लाइक सुनने के लिए अजीब तरह-तरह की हरकतें करते हैं. अंकुर चौधरी नाम के एक यूट्यूबर ने भी कुछ ऐसा ही किया किया. अंकुर चौधरी जिसके इंस्टाग्राम पर 4000 से ज्यादा फॉलोअर है. तो वहीं यूट्यूब पर हजार के करीब सब्सक्राइबर होने वाले हैं. अंकुर चौधरी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया.
जिसमें वह बीयर की कैन लोगों में बांटता हुआ दिखाई दे रहा था. इसके साथ ही वह गंगा किनारे बीयर छुपाते हुए भी दिखाई दिया. अंकुर चौधरी का यह वीडियो देखते ही देखते खूब वायरल हो गया. जिस पर हरिद्वार में मौजूद पुरोहितों को खूब गुस्सा आया. और उन्होंने इस यूट्यूबर पर कार्रवाई करने की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने यूट्यूबर को पकड़ लिया. ना सिर्फ पुलिस ने उसे पकड़ा बल्कि उससे हाथ जोड़कर माफी भी मंगवाई.
दोबारा नहीं होगी ऐसी गलती
हरिद्वार पुलिस ने जब यूट्यूबर को पकड़ लिया उसका चालान किया. तो इसके बाद यूट्यूबर ने पुलिस से बात करते हुए कहा वह इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए हरिद्वार के कनखल क्षेत्र गया था. जहां उसने फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर बनाने के लिए फ्री में बीयर बांटने का काम किया था. उसने आगे बात करते बताया वह ड्राई क्षेत्र था इस बारे में उसे जानकारी नहीं थी. भविष्य में इस प्रकार की गलती नहीं होगी. उसके इस काम से जिसको भी ठेस पहुंची है वह उनसे माफी मांगता है.
यह भी पढ़ें: मुस्लिमों के कपड़े पहनकर 11 लाख खर्च किए और ईद पर कुर्बानी से बचा लिए 127 बकरे, जानें किसने उठाया यह कदम?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

