Youtuber Put Cycle On Rail Track: सोशल मीडिया के इस दौर में लोग अपने फॉलोवर्स, अपने लाइक्स और अपनी रीच बढ़ाने के लिए क्या कुछ नहीं करते. वह सारे ऐसे ऊलजलूल काम करते हैं जिन्हें करने से पहले एक सामान्य व्यक्ति एक सही दिमाग वाला इंसान 100 बार सोचेगा. सोशल मीडिया पर लाइक्स पाने के लिए अब लोग किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो गए है. और इसका परिणाम कई बार लोगों को तो कई बार खुद सोशल मीडिया के क्रिएटर्स को भुगतना पड़ता है.


अभी कुछ दिन ही गुजारे हैं. जहां एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की वॉटरफॉल पर रील बनाते वक्त गिरने से जान चली गई.  यह उन लोगों के लिए बड़ी अलार्मिंग बात है जो कंटेंट के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक यूट्यूबर अपने कंटेंट के लिए दूसरों की और खुद की जान खतरे में डाल रहा है. 


यूट्यूबर ने रेल ट्रेक पर रखीं यह चीजें


वायरल हो रहे इस वीडियो में एक यूट्यूबर दिखाई दे रहा है. वह अपने यूट्यूब चैनल के लिए कंटेंट क्रिएट कर रहा है. लेकिन उसके कंटेंट क्रिएट करने का तरीका थोड़ा कैजुअल है. भारत में पिछले कुछ दिनों से कई रेल हादसे देखने को मिले हैं. जिनमें से कुछ में ट्रेन डिरेल हो गई हैं. जिससे कई लोगों की जानें भी गई हैं. कई लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं.


लेकिन इस सब से इस यूट्यूबर को कोई फर्क पड़ता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. यह यूट्यूबर  अपनी वीडियो के लिए रेल ट्रेक पर कभी साइकिल रख रहा है. तो कभी यह रेल ट्रेक पर पत्थर रखते दिख रहा है. तो कभी सिलेंडर. यूट्यूबर को जरा भी चिंता नहीं है अगर सिलेंडर फट गया तो क्या होगा. सोशल मीडिया पर यूट्यूबर की इस ऊटपटांग हरकत का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 






 


लोग ने की गिरफ्तारी की मांग


वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @MrSinha_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 8.8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो कैप्शन में यूट्यूबर का नाम गुलजार शेख बताया गया है और यूपी पुलिस से इस लापरवाही भरे काम के लिए उसपर कार्रवाई करने की मांग भी की गई है. इस वीडियो पर लोग भी काफी कमेंट कर रहे हैं.


एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'ऐसे लोगों को तुरंत पकड़ा जाना चाहिए और अलग से कानून बनाया जाना चाहिए ताकि ऐसे लोग ऐसी हरकतें करने से पहले सौ बार सोचें.' एक और यूजर ने लिखा है 'यह पागलपन है, इस पर हत्या का आरोप लगाया जाना चाहिए. यह वही व्यक्ति है जिसने हाल ही में हुई रेल दुर्घटना में बाधा डाली होगी.'


यह भी पढ़ें: रेस्टोरेंट में पेटीज के अंदर दिखी ऐसी चीज, दोबारा खाने से पहले दस बार सोचेंगे आप