Youtuber Speed Viral Video: सोशल मीडिया के इस दौर में अपनी फैन फॉलोइंग बनाना बेहद आसान काम हो गया है. अब इसके लिए लोगों को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती. कोई भी यूट्यूब पर वीडियो बनाकर डाल देता है और लाखों सब्सक्राइबर लाखों व्यूज लाने के बाद खुद को सेलिब्रिटी कहने लगता है. यह सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के और भी देश में हो रहा है. अमेरिका में भी इस तरह कई सेलिब्रिटी बने हैं. 


जिन्होंने यूट्यूब के सहारे पापुलैरिटी पाई है. ऐसे ही एक यूट्यूबर हैं डेरेन जेसन वाटकिंस जूनियर. जिसे पूरी दुनिया स्पीड के नाम से जानती है. अमेरिका से ताल्लुक रखने वाला यह यूट्यूबर पर हिंदुस्तान में आ चुका. और विराट कोहली का काफी बड़ा फैन है. हाल ही में स्पीड नॉर्वे में थे. जहां फैंस ने स्पीड के साथ है बहुत बुरा सुलूक किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 


यूट्यूबर स्पीड का भीड़ ने किया बुरा हाल


सोशल मीडिया पर यूट्यूबर स्पीड की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर स्पीड के करीब एक मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा स्पीड को अन्य प्लेटफाॅर्म पर भी काफी लोग देखते हैं. इनमें से कुछ स्पीड को और उनके काम को पसंद करते हैं. तो वहीं कुछ उन्हें क्रिटिसाइज करत हैं. हाल ही में स्पीड नॉर्वे गए हुए थे.


जहां फैंस की भीड़ में स्पीड का बेहद बुरा हाल कर दिया. फैंस ने स्पीड के बाल नोंचे. उनके साथ धक्का मुक्की की और यह ही नहीं कुछ फैंस ने उनपर पेशाब भी फेंका. हजारों की भीड़ में जैसे तैसे स्पीड की जान बच पाई. भीड़ काफी उग्र थी. स्पीड के साथ इस तरह की बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 






 


लोग कर रहे हैं कमेंट


वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @comedyculture.in नाम के पेज से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'स्पीड को स्पीड-ब्रेकर मिल गए.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है  'अगर भारत मे होता तो अभी अभियान चल रहा होता 'भारत विदेशियों के लिए सुरक्षित नहीं है.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'ये है दुनिया का सबसे विकसित देश??? अगर ऐसा भारत में हो जाए तो क्या होगा?' एक अन्य यूजर ने लिखा है 'यह वास्तव में इसका हकदार था.' 


यह भी पढ़े: बिना हेलमेट महिला कॉन्स्टेबल को पीछे बिठाकर जा रहा था दरोगा, लोगों ने रोककर लगा दी क्लास