Social experiment video: सोशल मीडिया पर आए दिन प्रैंक्स और सोशल एक्सपेरिमेंट के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन वीडियो के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते है. कुछ वीडियो वाकई में काफी मजेदार होते हैं तो कुछ वीडियो काफी अजीब भी होते हैं. पाकिस्तान के यूट्यूबर का एक ऐसा ही मजेदार सोशल एक्सपेरिमेंट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में शख्स पाकिस्तान में भारतीय नोट देकर खरीदारी करने की कोशिश करता है और दुकानदार के रिएक्शन रिकॉर्ड करता है. तो आइए जानते हैं भारतीय करेंसी देखते ही क्या था पाकिस्तान के लोगों का रिएक्शन? 


भारतीय करेंसी से कुछ ने दिया सामान, तो कुछ ने साफ किया इंकार 
वायरल वीडियो में पाकिस्तानी यूट्यूबर अली अहमद पाकिस्तान के लोगों से भारतीय नोट के बदले में सामान खरीदने की कोशिश करता नजर है. यूट्यूबर सड़क किनारे अमरूद बेचने वाले के पास जाता है और 50 रुपए के अमरूद खरीदता है और उसे इंडियन करेंसी (Indian Currency) वाले नोट देता है, जिसे लेने से दुकानदार मना कर देता है. यूट्यूबर दुकानदार को भारत के 50 रुपये पाकिस्तान में 110 रुपये के बराबर होने की बात बताता है तो दुकानदार नोट ले लेता है. साथ ही दोनों भारत और भारत के लोगों की चर्चा करते हैं. जिसमें दुकानदार कहता है 'इंडिया के लोग अच्छे हैं'. 


ऐसे ही यूट्यूबर कई दुकानदारों के पास जाता है और भारतीय नोट देकर सामान लेने की कोशिश करता है लेकिन दुकानदार उसे सामान बेचने से मना कर देते हैं और कहते हैं कि चाहे तो वो डॉलर दे सकता है लेकिन भारतीय नोट नहीं. वहीं एक दुकानदार कहता है कि इसे बदलवाने में उसके 200 खर्च हो जाएंगे और भारतीय नोट लेने से मना कर देता है. एक जगह तो उससे ये तक पूछ लिया गया की वो पाकिस्तानी है भी या नहीं.


देखें वीडियो: 



वीडियो पर लोगों ने दी अपनी राय
यूट्यूबर अली अहमद ने आपने यूट्यूब चैनल ThatWasCrazy पर ये प्रैंक वीडियो शेयर की है जिसको 1 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है. वीडियो को कैप्शन दिया है - मैं भारतीय करेंसी का उपयोग करके पाकिस्तान में एक सामाजिक प्रयोग करने जा रहा हूं. कुछ अनोखी प्रतिक्रियाएं मिलीं.'  प्रैंक के दौरान यूट्यूबर भारत के लोगों की तारीफ करता हुआ नज़र आता है. वीडियो में वो कहता भी है कि 'बस मीडिया की बातें हैं कि लोग अच्छे नहीं है, वर्ना लोग तो अच्छे ही हैं.' वीडियो को लोगों द्वारा खूब प्यार दिया जा रहा है. लोग वीडियो पर अपनी-अपनी राय भी लिख रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Watch: सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दुल्हन का किया गया मेकअप, वीडियो हुआ वायरल