प्लास्टिक सर्जरी ने बिगाड़ा ब्यूटी क्वीन का खिताब जीतने वाली महिला का फेस, अब होने लगी ये परेशानी
43 साल की यूलिया तारासेविच दो साल पहले मिसेज रशिया इंटरनेशनल रनर-अप रह चुकी हैं. दो बच्चों की मां होने के बाद भी वह देखने में काफी खूबसूरत लगती थी लेकिन एक सर्जरी के बाद उनका चेहरा काफी बिगड़ चुका है.
![प्लास्टिक सर्जरी ने बिगाड़ा ब्यूटी क्वीन का खिताब जीतने वाली महिला का फेस, अब होने लगी ये परेशानी Yulia Tarasevich won title of beauty queen plastic surgery destroyed her face प्लास्टिक सर्जरी ने बिगाड़ा ब्यूटी क्वीन का खिताब जीतने वाली महिला का फेस, अब होने लगी ये परेशानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/27/80a330b8f8a5e85ce09a653a65c1347e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
खुद को ज्यादा खूबसूरत दिखाने की होड़ में लोग न जाने क्या-क्या कर बैठते हैं लेकिन शायद वो लोग भूल जाते हैं कि इससे उनका नुकसान भी हो सकता है. पहले से ही काफी सुंदर होने के बाद भी लोगों को खुद में कुछ न कुछ कमी नजर आती है. जिसे वे पूरा करना चाहते हैं और इसके लिए वह कॉस्मेटिक और बोटॉक सर्जरी की मदद लेते हैं.
कई बार देखा गया है, इस तरह की सर्जरी का लोगों पर उल्टा प्रभाव हुआ है. ऐसा ही एक मामला रसियन ब्यूटी क्वीन के साथ हुआ है. खुद को ज्यादा खूबसूरत दिखाने के लिए उन्होंने फेसलिफ्ट सर्जरी करवाई जिससे उनका चेहरा बिगड़ गया और वह अपनी आखों को नहीं खोल पा रही हैं.
क्या है पूरा मामला
43 साल की यूलिया तारासेविच (Yulia Tarasevich) दो साल पहले मिसेज रशिया इंटरनेशनल रनर-अप रह चुकी हैं. दो बच्चों की मां होने के बाद भी वह देखने में काफी खूबसूरत लगती थी और लोग उनकी खूबसूरती के दिवाने थे लेकिन एक सर्जरी के बाद उनका चेहरा काफी बिगड़ चुका है. इसके बाद यूलिया ने दो प्लास्टिक सर्जन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करा दिया है.
प्लास्टिक सर्जरी करने वालों ने दावा किया है कि यूलिया पहले से ही अनुवांशिक बीमारी स्क्लेरोडर्मा से ग्रसित थी जिसमें स्किन को हार्ड, मोटे और अंदरूनी हिस्सों के साथ-साथ ब्लड वेसेल्स में दिक्कतें पैदा होती हैं. हालांकि जांच में ऐसी किसी भी बीमारी की पुष्टी नहीं हुई है जैसा कि सर्जन दावा कर रहे हैं.
बता दें कि यूलिया सर्जरी के बाद अपनी आंखे नहीं खोल पा रही हैं और न ही उनके चेहरे का हिस्सा काम कर रहा है. यूलिया अब तक अपने इलाज में करीब 20 लाख 27 हजार रुपये खर्च कर चुकी हैं. इसकी भरपाई डॉक्टरों को करनी होगी.
ये भी पढ़ें -
तस्वीर में छिपा है एक सब्जी का नाम, बता दिया तो समझे जाएंगे जीनियस
नेटवर्थ के मामले में भी शार्क हैं शार्क टैंक इंडिया के ये जज, अशनीर और अमन हैं टॉप पर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)