चेक योर ऑरेंजेस... युवराज सिंह के एनजीओ ने ब्रेस्ट कैंसर पर बनाया ऐड, मच गया बवाल
Yuvraj Singh NGO Cancer Awareness Ad: हाल ही में युवराज सिंह के एनजीओ ने कैंसर अवेयरनेस के लिए एक ऐड शेयर किया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया है.
Yuvraj Singh NGO Cancer Awareness Ad: युवराज सिंह को भारत में कौन नहीं जानता. टीम इंडिया के बाएं हाथ के पूर्व दिग्गज ऑल राउंडर जिन्होंने टीम इंडिया को साल 2007 का T20 विश्व कप और साल 2011 का 50 ओवर विश्व कप जिताने में अहम योगदान निभाया था. साल 2011 के विश्व कप के बाद युवराज सिंह कैंसर का शिकार हो गए थे. जिसके बाद कैंसर से लड़ाई लड़कर उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की थी.
इसके बाद युवराज सिंह ने अपना एक एनजीओ खोला YouWeCan. उनका यह एनजीओ कैंसर से जूझ रहे लोगों की मदद करता है और उनके बीच जागरूकता फैलाता है. हाल ही में युवराज सिंह के एनजीओ ने कैंसर अवेयरनेस के लिए एक ऐड शेयर किया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया है.
युवराज सिंह के एनजीओ का विवादित कैंसर अवेयरनेस एड
कोई एनजीओ या संस्थान जब किसी भी चीज के लिए लोगों में जागरूकता फैलता है, अवेयरनेस प्रोग्राम चलाता है. तो इसके लिए अलग-अलग तरह की क्रिएटिविटी दिखाने की कोशिश की जाती है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक वह चीज पहुंच सके. हाल ही में युवराज सिंह के एनजीओ YouWeCan ने एक कैंसर अवेयरनेस के लिए दिल्ली मेट्रो में ऐड शेयर किया था.
यह भी पढ़ें: 'सिर्फ मौत पर ही मिलेगी छुट्टी, कार एक्सीडेंट की फोटो भेजने पर बेरहम बॉस ने दिया जवाब
जिसमें कुछ महिलाएं हाथ में संतरा यानी ऑरेंज लेकर खड़ी थीं. और ऐड के नीचे लिखा था 'चेक यूअर ऑरेंज वन्स इन मंथ.' इसके बाद सही सोशल मीडिया पर यह ऐड वायरल होने लगा. और लोग इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देने लगे. कई लोग इसे क्रिएटिविटी बता रहे हैं तो वहीं कई लोग इसे असंवेदनशील कह रहे हैं. इस ऐड में महिलाओं के ब्रेस्ट की तुलना ऑरेंजेस से की गई है.
Are you in your right mind ? Whoever is responsible for this absolutely insensitive, objectionable and outright disgusting campaign just SIT DOWN! pic.twitter.com/JYA1girVq0
— Viji Venkatesh 🇮🇳 وجی وینکٹیش (@vijivenkatesh) October 23, 2024
यह भी पढ़ें: स्वामी रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा को स्टेज से उतारा नीचे, वीडियो वायरल होने के बाद लोग कर रहे मजेदार कमेंट
लोग दे रहे हैं अलग-अलग प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @vijivenkatesh नाम के अकाउंट से युवराज सिंह के एनजीओ के ऐड का फोटो शेयर किया गया. जिसमें लिखा था 'क्या आप सही दिमाग में हैं? जो भी इस असंवेदनशील, आपत्तिजनक और पूरी तरह से घृणित अभियान के लिए जिम्मेदार है, वह चुपचाप बैठ जाए!' इस पर और भी लोगों की काफी प्रक्रियाएं आ रही हैं. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'सच है, बहुत शर्मनाक विज्ञापन है.' एक और अन्य यूज़र ने लिखा 'यह कितना मूर्खतापूर्ण और असंवेदनशील है.'
यह भी पढ़ें: बिकिनी पहनकर रैंप पर उतरी पाकिस्तानी मॉडल, वीडियो वायरल होने के बाद विवाद