Yuvraj Singh ने अपने Weekend को बॉलीवुड गाने पर डांस करके बनाया रंगीन, देखिए क्रिकेटर के डांस मूव्स
Viral Video: इंस्टाग्राम पर अपने डांस का जलवा बिखेरते पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj) ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बॉलीवुड गाने "किसी डिस्को में जाएं" पर लटके झटके लगा रहे हैं.
![Yuvraj Singh ने अपने Weekend को बॉलीवुड गाने पर डांस करके बनाया रंगीन, देखिए क्रिकेटर के डांस मूव्स Yuvraj Singh showing his Dance Steps On Bollywood Movie Bade Miyan Chote Miyan Song on weekend vibes viral dance video on social media Yuvraj Singh ने अपने Weekend को बॉलीवुड गाने पर डांस करके बनाया रंगीन, देखिए क्रिकेटर के डांस मूव्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/20/2aa23ba4550f14c5a10ee3081b6448361660992203737452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Yuvraj Singh Dance: पूरे हफ्ते काम में बिजी रहने के बाद शनिवार और रविवार को मिली छुट्टी को यानी अपने वीकेंड (Weekend) को सभी एंजॉय करना चाहते है. इस समय सबके चेहरे पर एक अलग किस्म की चमक देखने को मिलती है बिलकुल वैसी ही खुशी करोड़ों दिलों में राज करने वाले पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के चेहरे पर भी देखने को मिली. अपनी खुशी का इजहार क्रिकेटर ने बॉलीवुड गाने (Bollywood Song) पर डांस करके किया है.
युवराज सिंह ने पाने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना एक डांस वीडियो (Dance Video) शेयर किया है जिसमें वो 1998 में आई फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के हिट गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. इस गाने को गोविंदा और रवीना टंडन पर फिल्माया गया था. 'किसी डिस्को में जाए' गाने को अलका याज्ञनिक और उदित नारायण ने अपनी आवाज दी थी जिस पर डांस करते हुए युवराज सिंह को वीडियो में देखा जा सकता है.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
युवराज ने दिखाए मस्त डांस मूव्स
वीडियो में युवराज एक सफेद शर्ट और डेनिम की एक जोड़ी पहने गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं. कुछ ही पलों में वह गाने का आनंद लेते हुए सीढ़ियों से नीचे उतरने लगते हैं. युवराज ने वीडियो शेयर करते हुए सिर्फ दो शब्द लिखे हैं, "सप्ताहांत वाइब्स" (Weekend Vibes)
कुछ ही घंटों में वीडियो हुआ वायरल
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को एक दिन पहले ही पोस्ट किया गया है. साझा किए जाने के बाद से युवराज के इस डांस वीडियो (Yuvraj Singh Dance Video) को 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और ये संख्या हर घंटे केवल बढ़ रही है. वीडियो को 2 लाख के करीब लाइक भी मिल चुके हैं.
वीडियो आया यूजर्स को पसंद
यूजर्स को युवराज का वीडियो (Yuvraj Dance Video) इतना पसंद आ रहा है कि इस पोस्ट पर अब तक ढेरों कमेंट्स भी आ चुके हैं. यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दिखाने के लिए फायर या हार्ट इमोटिकॉन्स भी पोस्ट किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि, "वाह पाजी." एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया कि, "चिलिंग पाजी." एक तीसरे ने लिखा कि, "वाह युवी पाजी."
ये भी पढ़ें:
Watch: भईया-भाभी की जोड़ी ने "सेनोरिटा" गाने पर किया झन्नाटेदार डांस, वायरल वीडियो देख थिरकने लगोगे
Big Boss में Salman Khan ने उड़ाया था Sidharth Shukla की 'मौत का मजाक', वायरल हुआ वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)