Trending News: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की जोड़ी को एक आईकॉनिक जोड़ी के रूप में देखा जाता है. सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल और धनश्री को जोड़ी हमेशा सुर्खियां बटोरती रहती है. युजवेंद्र चहल अपने इंस्टा रिल्स के जरिए लगातार अपने प्यार का इजहार करते दिखते रहते हैं.


फिलहाल क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की शादी को एक साल हो गए हैं. इस खास मौके पर युजवेंद्र चहल ने अपनी पत्नी को प्यारे अंदाज में सालगिरह की मुबारकबाद दी है. दरअसल युजी ने एक इंस्टाग्राम रील बनाई है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "एक साल साथ बिताने के बाद जब आप अपना नाम भूल जाते हैं. पत्नी को हैप्पी एनिवर्सरी." 






वहीं वीडियो में युजवेंद्र चहल बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल की फिल्म 'आवारा, पागल, दीवाना' के डॉयलाग पर लिपसिंक करते दिख रहे हैं. जिसमें वह धनश्री को अपना नाम बताने की कोशिश करते हैं और लेकिन भूल जाते हैं. वहीं धनश्री को उन्हें उनका नाम याद दिलाते देखा जा सकता है.


फिलहाल सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी प्यार मिल रहा है. हर कोई इसे लाइक और इस पर अपने रिएक्शन कमेंट कर रहा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2 मिलियन व्यूज मिल गए हैं, वहीं 4 लाख 60 हजार ने इसे लाइक किया है.