भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी के वीडियो का एक क्लिप अब सामने आ चुका है. वीडियो में ये कपल अपनी शादी की रस्मों को करते नजर आ रहे हैं साथ दोनों के परिवार और दोस्तों का डांस भी देखने को मिल रहा है. पिछले साल दिसंबर में शादी करने वाले इस जोड़े ने अपनी शादी के वीडियो फिल्म का टीज़र रविवार को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. बता दें कि इनकी वेडिंग फिल्म 27 मार्च को रिलीज होगी. वीडियो में कपल की हल्दी और संगीत की झलकियां भी शामिल की गई हैं. वहीं धनश्री जो कि एक कोरियोग्राफर और यूट्यूबर हैं वो क्लिप में डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
युजवेंद्र चहल ने शेयर किया वीडियो:
युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो टीजर शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है. साथ ही उन्होंने वीडियो के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा 'तुम मेरी हो, और मैं तुम्हारा हूं, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं'. वहीं धनश्री ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीज़र साझा करते हुए लिखा 'आप मुझे गठबंधन के बाद मिले हैं और मैं आपसे बहुत ज्यादा प्यार करती हूं'.
वायरल हुआ पोस्ट:
वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से क्रिकेटर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसे 1.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि धनश्री के इंस्टाग्राम पर इसे 1.4 मिलियन बार देखा गया है. वहीं वीडियो पर हजारों यूजर्स ने लाइक और कमेंट भी किए है. एक यूजर ने लिखा वीडियो बहुत प्यारा है, जबकि अन्य यूजर ने कहा कि वो शादी की पूरी वीडियो के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
क्या है जींस का इतिहास और क्या है सीएम तीरथ सिंह रावत का जींस पर नया विवादित बयान?
बीजेपी के घोषणापत्र ने बढ़ाई ममता की मुश्किलें, क्या बदलेगा बंगाल का खेल?