Zipline Harness Break In Mexico: मेक्सिको से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां के एक एम्यूजमेंट पार्क में हार्नेस टूटने की वजह से एक 6 साल के बच्चे को गंभीर हादसे का सामना करना पड़ा है. दरअसल बच्चा जिपलाइन के जरिए एक छोर से दूसरे छोर तक जा रहा था. उसके साथ एक व्यक्ति और भी था. जिपलाइन के सेंटर पर पहुंचने के बाद एकाएक बच्चे का हार्नेस टूट गया और 40 फीट नीचे जा गिरा. 


जानकारी के मुताबिक, यह पार्क मेक्सिको के नुएवो लियोन राज्य में स्थित है. फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे के परिवार ने बताया कि बच्चे का हार्नेस अचानक टूट गया था, जिसके बाद वो 40 फीट नीचे मौजूद एक पूल में गिर गया. पूल में गिरने की वजह से बच्चे को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आईं. हालांकि इस घटना ने वहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए, जो जिपलाइन फन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.  


टूरिस्ट ने पूल में कूदकर बचाई जान


बच्चे की पहचान सीज़र के तौर पर हुई है. सीज़र के परिवार ने बताया कि जैसे ही वह पानी में गिरा, तभी एक टूरिस्ट ने पूल में कूदकर उसकी जान बचा ली. बच्चे के भाई ने बताया कि ऊंचाई से गिरने की वजह से सीज़र को मामूली चोटें आईं हैं. वो इस घटना से काफी डरा हुआ है. नुएवो लियोन की सरकारी एजेंसियों ने इस घटना की जांच के कारण एम्यूजमेंट पार्क में चलने वाली कई एक्टिविटीज़ पर रोक लगा दी हैं. 



पूल की वजह से बची जान


इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे को जिपलाइन पर हार्नेस पर लटका देखा जा सकता है. जिपलाइन के सेंटर पर पहुंचते ही बच्चे के साथ ये खौफनाक हादसा पेश आ जाता है. हालांकि गनीमत यह रही कि नीचे पूल था. अगर जमीन रही होती तो बच्चे की जान भी जा सकती थी.


ये भी पढ़ें: एक साल के बच्चे ने दिखाया ऐसा करतब, अच्छे-अच्छों के उड़ गए होश, हैरान कर देगी ये Video