Trending News: नया साल दहलीज पर खड़ा है, इसके स्वागत की तैयारियों के लिए लोगों ने जी जान लगाई हुई है. अब जाहिर है, जश्न का मौका है तो हर कोई नए कपड़े खरीदने का सोचेगा ही. बस उन्हीं लोगों की फैशन लिमिट्स को ध्यान में रखते हुए बेलारूसी ब्रांड ZNWR ने एक नई पेशकश कर दी है. बचपन में कोई होम अप्लाइंस जब घर आता था तो वह बबल में रैप होकर आता था, जिसे सभी बड़े चाव से फोड़ा करते थे, बस उसी को ZNWR ने कपड़ों का लुक दे दिया है. जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसने इंटरनेट पर नई बहस छेड़ दी है.
बबल रैप वाली ड्रेस हो रही वायरल
फैशन ब्रांड नए नए ट्रेंड्स को बाजार में लेकर आते रहते हैं. इसके अलावा पहनावे की लिमिट को पुश करने का काम भी फैशन ब्रैंड्स किया करते हैं. लेकिन कभी-कभी उनके विचार इतने दायरे से बाहर हो जाते हैं कि वे बिल्कुल मूर्खतापूर्ण लगते हैं. इसका एक उदाहरण बेलारूसी ब्रांड ZNWR की नई पेशकश है. प्लास्टिक बबल रैप से बने कपड़ों की एक लाइन जिसे देखकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.
यह अजीबोगरीब कपड़े हाल ही में मिन्स्क के डाना मॉल में स्थित ZNWR स्टोर में एक TikTok यूजर याना को दिख गए उसने इसका वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और इसे 100,000 से ज्यादा बार देखा गया. क्लिप में दो बबल रैप ड्रेस, 280 बेलारूसी रूबल ($ 86) की कीमत वाली एक ट्रांसपेरेंट ड्रेस और 380 रूबल ($ 116) टैग वाली एक जैकेट है.
यह भी पढ़ें: 'माना कि तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं...' मनमोहन सिंह ने संसद में सुषमा स्वराज को कुछ इस अंदाज में दिया था जवाब
आपस में बंटे यूजर्स
जाहिर है, प्लास्टिक के कपड़ों की नई लाइन उन लोगों के लिए बनाई गई थी जो नए साल के जश्न में पहनने के लिए कुछ अलग सोच रहे हैं. सोशल मीडिया पर मामले के वायरल होने के बाद इंटरनेट पर बहस तेज हो गई है. यूजर्स इसे बेशर्मी की इंतेहा कह रहे हैं तो कुछ ने इसे सपोर्ट किया है. एक यूजर ने लिखा.....इससे अच्छा नंगे ना घूम लें. एक और यूजर ने लिखा....वेस्टर्न कल्चर के नाम पर अब लोग कपड़े पहनकर भी नंगे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा.....नए साल पर बबल रैप का यह आइडिया बुरा नहीं है.
यह भी पढ़ें: 'मेरा बॉयफ्रेंड दिल्ली पुलिस में है...' सीट को लेकर दिल्ली मेट्रो में हुआ कलेश, वीडियो वायरल