जोमैटो से तो आप सभी ने कभी न कभी खाना मंगवाया ही होगा. यह एक फूड डिलीवरी कंपनी है जो पूरे भारत में लोगों को घर तक खाना पहुंचाती है. हाल ही में जौमेटो के सीईओ खुद अपनी बाइक से अपनी पत्नी के साथ खाना डिलीवर करने लोगों के घर पहुंचे. इससे पहले वो गुड़गांव के एक मॉल में गए जहां पर उन्हें लिफ्ट का इस्तेमाल करने से रोक दिया गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे खुद जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें डिलीवरी बॉय होने की वजह से मॉल की लिफ्ट को इस्तेमाल करने से रोक दिया गया.
खुद फूड डिलीवरी करने पहुंचे जोमैटो के सीईओ
हाल ही में सोशल मीडिया पर जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल डिलीवरी बॉय की ड्रेस पहने हुए दिखाई दिए थे. उनके साथ उनकी पत्नी ग्रीसिया मुनोज भी थीं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया और जोमैटो डिलीवरी एजेंट की वर्दी में अपने अनुभव को विस्तार से बताते हुए एक वीडियो भी टैग किया, जिसमें उन्होंने लिखा था, "अपने दूसरे ऑर्डर के दौरान, मुझे एहसास हुआ कि हमें सभी डिलीवरी पार्टनर्स के लिए काम करने की स्थिति में सुधार करने के लिए मॉल्स के साथ मिलकर काम करने की ज़रूरत है, और मॉल्स को भी डिलीवरी पार्टनर्स के प्रति अधिक मानवीय होने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: स्वाद के साथ सेहत भी! शख्स ने बासी रोटी से बना डाली स्वादिष्ट मैगी, वीडियो देख मुंह मे आ जाएगा पानी
मॉल में घुसने से रोका, नहीं करने दिया लिफ्ट का इस्तेमाल!
उन्होंने कहा, "हम हल्दीराम से ऑर्डर लेने गुरुग्राम के एंबियंस मॉल पहुंचे. मुझे दूसरे एंट्री गेट से जाने को कहा गया, लेकिन मुझे एहसास हुआ कि वे मुझे सीढ़ियों से जाने को कह रहे हैं. मैं फिर से मैन गेट से अंदर गया, ताकि यह पता लगा सकूं कि डिलीवरी पार्टनर के लिए कोई लिफ्ट तो नहीं है. गोयल ने ये दावा किया कि वह सीढ़ियों से मॉल की तीसरी मंजिल पर पहुंचे, क्योंकि उन्हें पता था कि डिलीवरी पार्टनर मॉल में एंट्री नहीं ले सकते. उन्होंने कहा कि मुझे अपना ऑर्डर लेने के लिए सीढ़ियों पर इंतजार करना पड़ा. इसके बाद दीपिंदर ने अपने साथी डिलीवरी पार्टनर्स के साथ मौज मस्ती की और उनसे कीमती फीडबैक भी लिया. उन्होंने बताया कि जब सीढ़ी पर खड़े गार्ड ने थोड़ा ब्रेक लिया तो वह ऑर्डर लेने के लिए अंदर घुसने में सफल हो पाए.
यह भी पढ़ें: खिड़की से झांकते हुए दुल्हन ने अपने दूल्हे को किया ऐसा इशारा, वीडियो देख दिल हार बैठेंगे आप
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
वीडियो को Deepinder Goyal नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर कमेंट भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...सिर्फ मॉल में ही नहीं, बल्कि कई सारे अपार्टमेंट और बिल्डिंग में भी हमें लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाता है. एक और यूजर ने लिखा...डिलीवरी बॉय का पैसा टाइम पर नहीं आता, इस पर भी कुछ कीजिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...सीईओ का ग्राउंड पर उतरना वाकई काबिले तारीफ है.
यह भी पढ़ें: चालान काटने के लिए पुलिस ने रोकी लेम्बोर्गिनी, कुछ नहीं मिला तो कार के साथ किया शो ऑफ, देखें वीडियो