Trending: डिलीवरी ब्वॉय की स्माइल का दीवाना हुआ इंटरनेट, जोमैटो ने दिया ये रिएक्शन
जोमैटो डिलीवरी ब्यॉव इंटरनेट पर सनसनी मचाए हुए है. इन दिनों उसका वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है. यहां तक कि जोमैटो ने अपना प्रोफाइल पिक्चर बदल लिया है. यूजर्स डिलीवरी ब्वॉय के प्रति अलग-अलग एंगल से संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.
Viral Video: इन दिनों जोमैटो का एक फूड डिलीवर ब्वॉय इंटरनेट सेंसेशन बन चुका है. उसके वीडियो लोग बड़े पैमाने पर शेयर कर रहे हैं. उसकी अदा पर सोशल मीडिया यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. फूड डिलीवरी ब्वॉय का नाम सोनू है. जिसकी मुस्कुराहट ने लाखों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.
बताया जाता है कि दानिश अंसारी नाम के 'टिकटॉक' यूजर ने सोनू का सबसे पहला वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया. फिर क्या था. देखते-देखते सोनू का वीडियो वायरल हो गया. सोनू की स्माइल स्टाइल और मासूमियत लोगों की नजरों में आई. जिसके बाद LAY'S ने अपने कवर पर सोनू की तस्वीर लगा ली.
View this post on InstagramA smile can win a million hearts, kyun @zomatoIN? Bus #SmileDekeDekho. #ZomatoBoy #sonukismile
जोमैटो ने तो अपने ट्विटर हैंडल की डिस्पले पिक्चर ही बदल डाली. शुक्रवार को उसने अपने डिलीवरी ब्वॉय की मुस्कुराते हुए तस्वीर पोस्ट की. ट्वीटर हैंडिल पर फोटो लगाने के साथ ही उसने कैप्शन में लिखा, "अब ये एक हैप्पी राइडर का फैन अकाउंट है."
this is now a happy rider fan account
— Zomato India (@ZomatoIN) February 28, 2020
वीडियो में दानिश और सोनू के बीच बातचीत का अंश रिकॉर्ड किया गया है. सोनू से दानिश उसे मिलने वाले पैसे और काम के घंटे के बारे में पूछता है. जिसके जवाब में सोनू चेहरे पर शिकायत का कोई शिकन लाए मुस्कुराते हुए जवाब दे रहा है. सोनू बताता है कि 12 घंटे काम कर इंसेटिव मिलाकर उसके 350 रुपये बन जाते हैं. खाने के बारे में पूछे जाने पर सोनू बताता है कि जोमैटो का जो ऑर्डर कैंसिल होता है वही उसका खाना हो जाता है. कंपनी से किसी तरह की शिकायत पर सोनू मुस्कुराते हुए कहता है, "कंपनी से पैसा और खाना दोनों टाइम पर मिलता है."
— राष्ट्र सेवक (@frankmartynn) February 28, 2020