Viral Video: इन दिनों जोमैटो का एक फूड डिलीवर ब्वॉय इंटरनेट सेंसेशन बन चुका है. उसके वीडियो लोग बड़े पैमाने पर शेयर कर रहे हैं. उसकी अदा पर  सोशल मीडिया यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. फूड डिलीवरी ब्वॉय का नाम सोनू है. जिसकी मुस्कुराहट ने लाखों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.


बताया जाता है कि दानिश अंसारी नाम के 'टिकटॉक' यूजर ने सोनू का सबसे पहला वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया. फिर क्या था. देखते-देखते सोनू का वीडियो वायरल हो गया. सोनू की स्माइल स्टाइल और मासूमियत लोगों की नजरों में आई. जिसके बाद LAY'S ने अपने कवर पर सोनू की तस्वीर लगा ली.





जोमैटो ने तो अपने ट्विटर हैंडल की डिस्पले पिक्चर ही बदल डाली. शुक्रवार को उसने अपने डिलीवरी ब्वॉय की मुस्कुराते हुए तस्वीर पोस्ट की. ट्वीटर हैंडिल पर फोटो लगाने के साथ ही उसने कैप्शन में लिखा, "अब ये एक हैप्पी राइडर का फैन अकाउंट है."





वीडियो में दानिश और सोनू के बीच बातचीत का अंश रिकॉर्ड किया गया है. सोनू से दानिश उसे मिलने वाले पैसे और काम के घंटे के बारे में पूछता है. जिसके जवाब में सोनू चेहरे पर शिकायत का कोई शिकन लाए मुस्कुराते हुए जवाब दे रहा है. सोनू बताता है कि 12 घंटे काम कर इंसेटिव मिलाकर उसके 350 रुपये बन जाते हैं. खाने के बारे में पूछे जाने पर सोनू बताता है कि जोमैटो का जो ऑर्डर कैंसिल होता है वही उसका खाना हो जाता है. कंपनी से किसी तरह की शिकायत पर सोनू मुस्कुराते हुए कहता है, "कंपनी से पैसा और खाना दोनों टाइम पर मिलता है."