Video: 'सपनों के सामने...', ट्रैफिक में भी UPSC की तैयारी करता दिखा Zomato डिलीवरी एजेंट
Zomato Delivery Man Video: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर भारी ट्रैफिक है. लेकिन इसके बावजूद जोमैटो एजेंट पढ़ाई कर रहा है. वह लाइव क्लास अटेंड कर रहा है.
![Video: 'सपनों के सामने...', ट्रैफिक में भी UPSC की तैयारी करता दिखा Zomato डिलीवरी एजेंट Zomato delievery agent studies for upsc exam in huge traffic video goes viral Video: 'सपनों के सामने...', ट्रैफिक में भी UPSC की तैयारी करता दिखा Zomato डिलीवरी एजेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/30/eab7750cb4e0cc7088c9b38f87a324001711781096499208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Zomato Delivery Man Viral Video: ऐसा कहा जाता है कि मजबूरी इंसान को कुछ भी करा सकती है. लेकिन अगर उसके पास सपने को पूरा करने की हिम्मत है तो वह किसी भी परिस्थिति का डटकर मुकाबला कर सकता है. ऐसा कई बार देखा गया है कि इंसान अपनी मेहनत के दम पर पहाड़ जैसा मुसीबत को भी टाल देता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक जोमैटो डिलीवरी एजेंट सड़क पर भारी ट्रैफिक के दौरान भी यूपीएससी की तैयारी करता दिखा. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो लोगों का दिल भी जीत रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर भारी ट्रैफिक है. लेकिन इसके बावजूद जोमैटो एजेंट पढ़ाई कर रहा है. वह लाइव क्लास अटेंड कर रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @ayusshsanghi ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, 'इस वीडियो को देखने के बाद क्या आपको नहीं लगता कि आप ज्यादा मेहनत कर सकते हैं?' यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है. आप भी देखें वीडियो.
After Watching this video, I Don't Think you Have any Other Motivation to Study Hard#UPSC #Motivation pic.twitter.com/BPykMKBsua
— Ayussh Sanghi (@ayusshsanghi) March 29, 2024
वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,'इससे हादसा भी हो सकता है.' एक और यूजर ने लिखा, 'हर किसी की परिस्थिति एक जैसी नहीं होती.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'काफी मोटिवेशनल.' पोस्ट पर कई और यूजर्स ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें-
Video: एयरपोर्ट पर रील बनाने के लिए लगेज बेल्ट पर लेट गई लड़की, भड़के लोग बोले- 'वायरल यहां भी...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)