बाइक से उतरा Zomato डिलीवरी एजेंट और बीच सड़क करने लगा डांस, दिल जीत रहा है ये Video
Viral Video: सोशल मीडिया पर जोमैटो के एक डिलीवरी एजेंट का सड़क पर डांस करते हुए एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. अपने जबरदस्त डांस मूव्स से ये एजेंट सबको अपना दीवाना बना रहा है.
Trending Dance Video: सोशल मीडिया एक खुला मंच है, जिस पर देश-दुनिया के लोग अपने टैलेंट का प्रदर्शन करते अक्सर वायरल होते रहते हैं. इंटरनेट पर डांस वीडियो देखना, यूजर्स सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे ही एक वीडियो में जोमैटो का एक डिलीवरी एजेंट (Zomato Delivery Agent) अपनी बाइक से उतरकर, बीच सड़क डांस करता नजर आता है, जो सोशल मीडियो पर जमकर धमाल मचा रहा है.
ट्विटर पर वायरल हो रहे इस रोचक वीडियो (Twitter Viral Video) में जोमैटो के एक डिलीवरी एजेंट को डांस करते हुए देखा गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स जोमैटो की टी-शर्ट पहने सड़क के बीचों बीच डांस कर रहा है. वीडियो की शुरुआत में डिलीवरी एजेंट को सड़क के किनारे अपना स्कूटर पार्क करते हुए देखा जा सकता है और फिर ये शख्स अपने जोरदार डांस मूव्स दिखाने लगता है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
डिलीवरी एजेंट ने किया बढ़िया डांस
वीडियो में आपने देखा कि जोमैटो की टी शर्ट पहने एक शख्स बीच सड़क ही अपना धांसू डांस दिखाने लगता है. उसका डांस बिलकुल प्रोफेशनल डांसर को टक्कर देने वाला होता है. रास्ते पर इस तरह से रुककर अपने एनर्जेटिक डांस मूव्स (Energetic Dance Moves) से ये एजेंट यूजर्स का दिल जीत रहा है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, "मैं: डिलीवरी बॉय लेट है शायद वह ट्रैफिक में फंस गया होगा. ले डिलीवरी बॉय:" (Me : delivery guy is late maybe he must have been stuck in traffic. Le delivery guy) ये वीडियो में आगे भी ऐसे ही ग्रो करना जारी रखता है. इस दौरान वहां आस पास से गुजर रहे कुछ दर्शक उसे एक नज़र देखते दिखाई देते हैं.