नई दिल्लीः सोशल मीडिया के इस दौर में यूजर्स सबसे ज्यादा मीम को पसंद कर रहे हैं. इसलिए हर साल सोशल मीडिया पर क्रिएटर नए-नए मीम लाते रहते हैं. हाल ही में एक मीम काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान हो सकते हैं. सोशल मीडिया पर बीते साल 'जेसीबी की खुदाई' और 'बिनोद' के बाद पास्ता के चीखने की बारी आ गई है. वहीं इस पर बन रहे मीम में जोमैटो भी शामिल हो गया है.


दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक चीखता हुआ पास्ता की तस्वीर काफी वायरल हो रही है. इसकी तस्वीर सबसे पहले बीते साल 28 दिसंबर को ट्विटर पर एक यूजर ने शेयर की थी. तस्वीर में एक चम्मच पर पास्ता चिल्लाते हुए दिख रहा है.





इसके साथ ही यूजर ने लिखा कि "यह पास्ता बिना किसी कारण के चिल्लाने लगा है, मुझे क्या करना चाहिए?" इसके साथ ही उसने इस पास्ता की एक औऱ तस्वीर पोस्ट की जिसमें तीन पास्ता चिल्लाते हुए दिख रहे हैं.





माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म पर सामने आने के बाद यूजर इसके लिए दीवाने होते दिख रहे हैं. अभी तक इसे 35 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं, वहीं कई यूजर इसे लेकर मीम बनाकर शेयर कर रहे हैं. फिलहाल फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने भी इस तस्वीर के साथ एक मीम शेयर किया है. जोमैटो ने अपने मीम में इस चीखते पास्ता की तस्वीर को चाय लवर्स के साथ जोड़ा.





सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई मीम बन रहे हैं.










बॉलीवुड गानों के लेकर बना इससे अच्छा मीम आपने नहीं देखा होगा.










इसे भी पढ़ेंः
उद्धव ठाकरे की केंद्र सरकार को चिट्ठी, औरंगाबाद एयरपोर्ट का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी महाराज करने की गुजारिश

येदियुरप्पा को दोहरा झटका, हाईकोर्ट ने भ्रष्टाचार केस में जांच की दी इजाजत, FIR रद्द करने से भी इनकार