Gaurav Taneja: मेट्रो स्टेशन पर बर्थडे मनाने के बाद गिरफ्तार होने वाले यूट्यूबर को Zomato ने किया ट्रोल
Flying Beast Controversy: यूट्यूबर गौरव तनेजा को जोमैटो ने ट्रोल किया, जिसका उन्होंने बड़ा मजेदार रिप्लाई किया है. गौरव ने ट्वीट कर अपनी पत्नी का भी मजाक उड़ाया.
![Gaurav Taneja: मेट्रो स्टेशन पर बर्थडे मनाने के बाद गिरफ्तार होने वाले यूट्यूबर को Zomato ने किया ट्रोल zomato trolls youtuber gaurav taneja who was arrested for celebrating bithday on metro station Gaurav Taneja: मेट्रो स्टेशन पर बर्थडे मनाने के बाद गिरफ्तार होने वाले यूट्यूबर को Zomato ने किया ट्रोल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/13/7cd53784583680d1073e07d2e30fb48b1657706351_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Zomato Trolls Gaurav Taneja: अगर आप सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव रहते हैं तो आपने यूट्यूबर गौरव तनेजा का नाम तो जरूर सुना होगा. हाल ही में मेट्रो स्टेशन (Metro Station) पर जन्मदिन (Birthday) मनाने के कारण उनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उन पर धारा-144 का उल्लंघन करने का आरोप लगा था. इसके बाद उन्हें इस मामले में बेल भी मिल गई है. वहीं अब फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने गौरव तनेजा को ट्विटर पर ट्रोल किया है.
फूड डिलीवरी ऐस जोमैटो (Food Delivery App Zomato) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट किया. ट्वीट में लिखा- सोच रहे थे कि कल से मेट्रो स्टेशन पर कोई केक क्यों नहीं मंगवा रहा है. जोमैटो के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया में तहलका मचा दिया. गौरव तनेजा (Gaurav Taneja) को ट्रोल करने वाले इस ट्वीट को अभी तक 5 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
Hi @zomato , want to plan a surprise for my wife’s birthday. https://t.co/shIstqqRnM
— Gaurav Taneja (@flyingbeast320) July 12, 2022
गौरव तनेजा ने किया रिप्लाई
गौरव तनेजा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव रहते हैं. ऐसा कतई नहीं हो सकता था कि जोमैटो उन्हें ट्रोल करे और वो जवाब ना दें. गौरव तनेजा ट्वीट पर जवाब दिया और लिखा- हाय @zomato मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन के लिए सरप्राइज प्लान करना चाहता हूं. उनके इस जवाब को नेटिजन्स ने खूब पसंद किया.
कौन हैं गौरव तनेजा?
गौरव तनेजा भारतीय यूट्यूबर (Indian YouTuber) हैं, जो अपने यूट्यूब चैनल फ्लाइंग बीस्ट के लिए जाने जाते हैं, कानपुर में जन्में गौरव एक कामर्शियल पायलट भी हैं और वर्तमान में दिल्ली में रहते हैं. 2016 में गौरव ने अपना यूट्यूब चैनल फिट मसल टीवी प्रारंभ किया था जो मुख्य रूप से फिटनेस और स्वास्थ्य के बारे में है.
क्यों गिरफ्तार हुए गौरव तनेजा?
गौरव तनेजा बीते शनिवार यानी 9 जुलाई को अपने ही जन्मदिन के मौके पर गिरफ्तार कर लिए गए. Flying Beast के नाम से चर्चित गौरव तनेजा ने अपने फैन्स को नोएडा के एक मेट्रो स्टेशन पर बुला लिया था. भीड़ बढ़ने के कारण पुलिस ने गौरव तनेजा के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि अब उन्हें जमानत मिल गई है.
ये भी पढ़ें- Shocking: साड़ी में जिम करती है ये फिटनेस ट्रेनर, शरीर में लचीलापन देख चौंक जाएंगे आप
ये भी पढ़ें- Watch: स्पेन में फिर शुरू हुआ Bull Run फेस्टिवल, देखिए खूनी खेल का खौफनाक वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)