Crocodile attack on Zoo Keeper: बचपन में छुट्टियों में घूमना-फिरना हर किसी को पसंद होता है. घूमने के लिए बच्चों की पसंदीदा जगहों में से एक है 'जू'. जू में जाते ही हमें तरह-तरह के जानवर नजर आते है. जानवर तो लेकिन जानवर होता है. फिर चाहे उसे कितनी भी ट्रेनिंग क्यों न दी जाए. जानवर की फितरत ही हमला करने की होती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक मगरमच्छ जू कीपर पर हमला कर देता है. उसके बाद जो होता है वो देखकर आप हैरान रह जाएंगे और शायद अगली बार जू जाने पर जानवरों को छूने की हिम्मत न करें.


मगरमच्छ ने जू कीपर पर किया हमला
वीडियो में कुछ लोग चिड़िया घर में घूमते नजर आ रहे हैं. जू में घूम रहे लोग मगरमच्छ को देखने के लिए जाते हैं, जहां एक महिला कर्मचारी भी खड़ी होती है. मगरमच्छ को कांच के एक बॉक्सनुमा पूल में रखा हुआ होता है. महिला कर्मचारी पुल के अंदर हाथ डालकर लोगों को मगरमच्छ को दिखाती है. शुरुआत में तो मगरमच्छ कुछ नहीं कहता बाद में अचानक से महिला कर्मचारी पर हमला कर देता है और उसका हाथ अंदर खींचने लगता है. मगरमच्छ के हमले के बाद वहां लोगों की चीख पुकार मच जाती है. तभी एक दूसरा कर्मचारी वहां पहुंचता है और महिला को मगरमच्छ से बचाने की कोशिश करता है. काफी मेहनत के बाद महिला को आखिरकार बचा लिया जाता है.


देखें वीडियो:  






हमले में महिला का हाथ हुआ जख्मी
मगरमच्छ के हमले में महिला का हाथ बुरी तरह से जख्मी हो जाता है. अगर सही समय पर पहुंचकर दूसरा कर्मचारी महिला को नहीं बचाता तो काफी बड़ी अनहोनी हो जाती. वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. 


यह भी पढ़ें: Walking House: 21 साल की लड़की ने डिजाइन किया ऐसा घर, दुनिया में कहीं भी ले जा सकती है अपने साथ