वरिष्ठ पत्रकारों से समझिए कि INDIA Alliance के 300 पार वाले दावे में कितना दम । Loksabha election
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 6 चरणों का मतदान हो चुका है और आखिरी यानि सातवें चरण के लिए वोटिंग 1 जून को होनी है. इस चुनावी महासमर के नतीजे 4 जून को आएंगे. उससे पहलेएक जून को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक बुलाई है.आखिरी चरण की वोटिंग के दिन दिल्ली में विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन के आला नेता चुनाव की समीक्षा करेंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, I.N.D.I.A गठबंधन को 300 सीटें जीतने का भरोसा है. खास बात ये है कि यह बैठक आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के आत्मसमर्पण से ठीक एक दिन पहले बुलाई गई है. दरअसल, दिल्ली आबकारी नीति के कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी थी. 2 जून को उन्हें फिर से तिहाड़ जेल जाना होगा.
सभी शो





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

