24 Ghante 24 Reporter Full Episode: दिनभर की बड़ी खबरें | Mahakumbh Stampede | Delhi Election 2025
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौनी अमावस्या पर टूटा रिकॉर्ड...करोड़ों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी... संगम तट पर करोड़ों श्रद्धालु स्नान कर रहे थे...और आसमान से उनपर गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश हो रही थी...आधी रात को महाकुंभ में मची भगदड़...एक दूसरे पर चढ़कर भागने लगे लोग...हादसा रात करीब 1 बजे हुआ... अमृत स्नान की वजह से ज्यादातर पांटून पुल बंद थे...जिसके चलते संगम पर करोड़ों की भीड़ इकट्ठा होती चली गई...हर कोई संगम पर ही स्नान करना चाहता था... इसी के चलते कुछ लोग बैरिकेड्स फांदने के चक्कर में फंसकर गिर गए...जिसके बाद हालात बिगड़ गए...महाकुंभ में हुई भगदड़ पर पीएम मोदी ने जताया दुख...सीएम योगी से कई बार की फोन पर बातचीत... सुबह जैसे ही पीएम मोदी को हादसे की जानकारी मिली...उन्होंने सीएम योगी से फोन पर घटना की जानकारी ली...और लगातार अपडेट लेते रहे...