PM Modi Russia Visit: मोदी-पुतिन की मुलाकात..दुनिया देख रही है | ABP News | Putin | BRICS Summit
PM Modi Russia Visit: रूस में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की द्विपक्षीय बातचीत...प्रधानमंत्री ने एक बार फिर रूस यूक्रेन युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान पर जोर दिया...बातचीत से पहले कजान एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत हुआ... गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया...इसके बाद जब होटल पहुंचे...तो वहां रूसी कलाकारों ने भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई..पारंपरिक नृत्य किया...टाइट शेड्यूल के बीच प्रधानमंत्री कजान के गवर्नर पैलेस पहुंचे...दोस्त पुतिन से गले मिले..और फिर बातचीत की टेबल पर रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर शांति का संदेश दोहराया...एबीपी न्यूज के सूत्रों के मुताबिक LAC विवाद को लेकर भारत में चीन के राजदूत की चीन के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई थी...इस मुलाकात के बाद चीन ने कहा कि दोनों पक्ष संबंधित मामले का हल तलाश चुके हैं((..और इसे चीन सकारात्मक कदम के तौर पर देखता है...कहा ये भी गया कि अगले चरण में चीन और भारत इस समझौते को लागू करने के लिए एक साथ काम करेंगे.