Rahul Gandhi on Reservation: राहुल ने आरक्षण पर दिया बयान, भारत में सियासी पारा हुआ हाई | ABP News
ABP News: राहुल गांधी ने अमेरिका से आरक्षण पर जो बयान दिया है वो देश के चुनावी माहौल में विवाद का बड़ा मुद्दा बन गया है । बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है । विपक्ष के भी कई दल राहुल के बयान पर गर्म है...वहीं अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर अब सियासी घमासान मचा हुआ है. बीजेपी के तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. आरक्षण पर की गई कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर अब बीएसपी चीफ मायावती की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी से सजग रहने की सलाह दी है...मायावती ने कहा, 'केन्द्र में काफी लम्बे समय तक सत्ता में रहते हुए कांग्रेस पार्टी की सरकार ने ओबीसी आरक्षण को लागू नहीं किया और ना ही देश में जातीय जनगणना कराने वाली यह पार्टी अब इसकी आड़ में सत्ता में आने के सपने देख रही है. इनके इस नाटक से सचेत रहें जो आगे कभी भी जातीय जनगणना नहीं करा पाएगी.'