24 Ghante 24 Reporter: बहराइच में टेंशन...क्या चुनावी कनेक्शन? 10 सीटों पर उपचुनाव...इसलिए तनाव ?
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
14 Oct 2024 11:31 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBahraich Murti Visarjan Violence: बहराइच में रविवार को हुई हिंसा के बाद सोमवार को तनाव की स्थिति है और लाठियां तथा लोहे की छड़ें लिए कुछ लोग सड़कों पर घूमते दिखे. कुछ दुकानों और वाहनों में आग भी लगाई गई. हालांकि अब स्थिति बिल्कुल नियंत्रण में है और उपद्रव थम गया है. वहीं पुलिस ने अराजक तत्वों की तलाश तेज कर दी है. बहराइच में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बलों की निगाह है. यहां 12 कंपनी पीएससी, 02 कंपनी सीआरपीएफ, 01 कंपनी आरएएफ और गोरखपुर जोन की पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाल रखा है. जबकि प्रशासन और पुलिस के ओर से जनता से अपील की जा रही है. लोगों से अफवाहों/भ्रामक खबरों से सावधान रहने के लिए कहा गया है.