24 Ghante 24 Reporter में देखिए देश-विदेश से लेकर राजनीति और राज्यों की खबरें विस्तार से | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमध्य और पूर्वी अफ्रीका में मंकी पॉक्स (एमपॉक्स) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मामलों में इजाफे को देखते हुए WHO ने इस संक्रामक बीमारी को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है. इस बीमारी के खतरे का डर अब भारत के लोगों को भी सता रहा है. कुछ सालों पहले कोविड-19 के भयावह संक्रमण का डर लोगों के मन में अब भी है, इस वजह से ही लोगों में इस बात का डर है कि कहीं एमपॉक्स भी तो कोविड-19 जैसा साबित तो नहीं होगा.
हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन आशंकाओं को खारिज कर दिया है. बावजूद इसके स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस बीमारी के फैलने का खतरा कम है. भारत सरकार अतिरिक्त सावधानी बरतने पर विचार कर रही है. भारत में जनवरी 2022 से अब तक मंकीपॉक्स के सिर्फ 30 मामले सामने आए हैं. केरल में पिछले दिनों एमपॉक्स का एक मामला सामने आया है.