24 Ghante 24 Reporter Full Episode: देखिए दिन की बड़ी खबरें विस्तार से | Haryana CM Oath Ceremony
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइजरायल ने हिजबुल्लाह की एक और अंडरग्राउंड सुरंग ध्वस्त करने का दावा किया है...इजरायल के मुताबिक ये सुरंग लेबनान से इजरायल की तरफ बनाई गई थी. हिज्बुल्लाह ने लगातार तीसरे दिन इजरायल के हाइफा शहर को निशाना बनाया...इजरायल के ग्राउंड ऑपरेशन को नाकाम करने का दावा भी किया. हाइफा में हवाई हमले का जवाब इजरायल ने बेरूत में बारूद बरसाकर दिया...नेतन्याहू ने कहा लेबनान का भी गजा जैसा हाल हो जाएगा.