Wayanad Landslide: वायनाड तबाही में अब तक 289 की मौत..1500 से ज्यादा लोगों को किया गया रेस्क्यू
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवायनाड़ में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी....अब तक बचाए गए 15 सौ से ज्यादा लोगों को बचाया गया वायनाड़ के चार गांवों मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा मलबे के बीच अब भी जिंदगी की तलाश जारी है...सेना, नौसेना, इंडिय कोस्ट गार्ड के साथ ही NDRF और SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है... भारी बारिश के बीच कीचड़, चट्टानों और पेड़ों के बड़े-बड़े टुकड़ों की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी हो रही है....चूरलमाला को मुंडक्कई के बीच जो पुल ढह गया था उसे सेना के जवान फिर से बनाने में जुटे हुए हैं.....सेना ने चूरलमाला को मुंडक्कई से जोड़ने के लिए अस्थाई पुल बना दिया है लैंडस्लाइड और बाढ़ से चेलियार नदी के कैचमेंट में बसे चार चूरलमाला, अट्टामाला, नूलपुझा और मुंडक्कई में भारी तबाही हुई है...इन गांवों में हर तरफ पत्थर-किचड़ और उखड़े हुए पेड़ ही नज़र आ रहे हैं...सैकड़ों घर मलबे का ढेर बन गए.