अमेठी से Smriti Irani तो Lucknow से Rajnath Singh.. आज हाईप्रोफाइल सीटों पर नामांकन | 2024 Election
Lok Sabha Election: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार (29 अप्रैल, 2024) को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं स्मृति ईरानी को बीजेपी ने फिर से अमेठी से चुनावी मैदान में उतारा है. दोनों नेताओं ने नामांकन से पहले मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया कि 29 अप्रैल को मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजदूगी में मैं अपना नामांकन दाखिल करूंगी. अमेठी के आप सभी परिवारजनों से आग्रह करती हूं कि आप सभी सपरिवार पधार कर मुझे अपना शुभाशीष एवं स्नेह प्रदान करें. स्मृति ईऱानी ने सोशल मीडिया एक्स पर फोटो भी शेयर कीं. इसमें लिखा हुआ है कि ईरानी सुबह 10 बजे बीजेपी कार्यालय पहुंचेगी, जहां से वह रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल करेंगी.
सभी शो
![China Expose in India : भारत में चीन की बड़ी साजिश का पर्दाफाश! | Online Gaming App](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_1x1.png)
![#](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
![#](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
![#](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
![#](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)