Akhilesh Yadav ने तो ED का मतलब ही बदल दिया ! | Baat To Chubhegi
आज अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया..इसमें उन्होंने लिखा-पढ़ी का जिक्र किया। उन्होंने ऐसी बातें लिखी...जो भाजपा ही नहीं विपक्षी दलों को भी चुभने वाली थी। मामला ईडी से जुड़ा है। कहने को तो अखिलेश ने इसके जरिए भाजपा सरकार पर हमला किया..लेकिन इसका संदेश दूर तलक जाने वाला है। दरअसल ...दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आज लगातार तीसरे दिन ईडी ने लंबी पूछताछ की। नेशनल हेरल्ड केस में हो रहे इस सवाल-जवाब के विरोध में कांग्रेस सड़कों पर है। दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया...तो यूपी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईडी पर निशाना साधते हुए...प्रवर्तन निदेशालय का नाम ही बदल डाला। यूपी में पत्थरबाजों पर हो रहे बुलडोजर वाले एक्शन के बाद..ये लगातार दूसरा मामला है जिस पर अखिलेश यादव...भाजपा सरकार पर इस कदर हमलावर हैं। लेकिन सपा के अध्यक्ष का ये सियासी वार...पहले से अलग है। इसमें एक गहरी रणनीति की झलक दिखती है। उन्होंने बार-बार दोहराया कि हम लिखा-पढ़ी की पूरी तैयारी के साथ रहते हैं...क्योंकि आज के दौर में कभी भी ईडी की परीक्षा देनी पड़ सकती है। अखिलेश की इस भाषा का एक दूसरा संदेश भी साफ है कि...ईडी के घेरे में आने वाले बाकी लोगों की तैयारी शायद दुरुस्त नहीं...हिसाब-किताब में कुछ गड़बड़ी रहती हो। अखिलेश ने ये तेवर तब दिखाए हैं..जबकि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर..दिल्ली में आज पूरे दिन...विपक्षी दलों की बैठक सुर्खियों में रही..और इसमें अखिलेश यादव भी शिरकत करते दिखे। अब सवाल है कि अखिलेश यादव की सियासी डायरी में ....2024 को लेकर लिखा-पढ़ी की नई रणनीति तैयार है..और इसलिए वे छायवादी हमला बोलकर एक तीर से कई निशाना साध रहे हैं.