Baat To Chubhegi: कोरोना की नई लहर का जिम्मेदार कौन ? | Full Show | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
22 Mar 2021 10:09 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
हम सबने सुना है, जान है तो जहान है लेकिन कुछ लोगों ने तय कर लिया है कि वो ना तो जान की परवाह करेंगे और ना ही जहान की. ऐसे लोगों को आज मेरी बातें बेहद चुभने वाली हैं. आज 22 मार्च है. ठीक साल भर पहले इसी दिन पूरे देश ने कोरोना के खतरे से दो-दो हाथ करने की शपथ ली थी. जनता कर्फ्यू के जरिए अपने संकल्प का सबसे बड़ा प्रदर्शन किया था. आम लोगों ने घरों से नहीं निकलकर ये संदेश दिया था कि सबसे बड़ी चुनौती से निपटने के लिए पूरा हिन्दुस्तान तैयार है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी सड़कें सूनी थी. हर जगह कर्फ्यू जैसे हालात थे लेकिन साल भर बाद...कोविड की नई लहर ने खौफ पैदा कर दिया है. ऐसी हालत सिर्फ लापरवाही की वजह से बनी है. आज बात तो चुभेगी में बात कोरोना से जंग के विलेन की. बने रहिए हमारे साथ.