2022 की चुनावी जंग से पहले BSP ने आजमाया ब्राह्मणों वाला फॉर्मुला| Baat To Chubhegi
ABP Ganga
Updated at:
19 Jul 2021 09:53 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचुनावी मौसम में जनता को लुभाने या वोट बैंक के लिए नेता जनता को बांट कर अलग-अलग रूप में देखते हैं। चुनाव आते ही उन्हें जाती के चश्मे से देखा जाने लगा लगता है जिससे जनता की पहचान जातिगत हो जाती है। इस राजनीति में अक्सर जमीनी मुद्दों को दरकिनार कर दिया जाता है। वहीं 2022 की चुनावी जंग के लिए इस बार सबसे पहले बसपा प्रमुख मायावती ने खुलकर जाती का खेल खेला। मायावती के ब्राह्मण वाले बयान के बाद से सियासी हलचल तेज हो गई है। देखिए बात तो चुभेगी में राजनीति का समीकरण