बहू Dimple की एक कॉल से मान गए चाचा Shivpal | Baat To Chubhegi
ABP Ganga
Updated at:
25 Nov 2022 10:11 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमैनपुरी लोकसभा उपचुनाव पर इस वक्त पूरे देश की नजरें टिकी है। जहां सियासत का चरखा दांव बेहद मशहूर है। लेकिन मैनपुरी के इस चुनावी दंगल में...समाजवादी पार्टी इस बार सबसे मुश्किल चुनौती से दो चार है। ये लोकसभा उपचुनाव मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हो रहा है...यही वजह है कि सपा को उम्मीद है कि इस बार उसके पक्ष में सहानुभूति की लहर चलेगी। तो भाजपा कह रही है कि ये समाजवादी किला पूरी तरह ध्वस्त हो जाएगा और इस पर फहराएगा कमल का परचम ।