UP Politics: मायावती को अखिलेश का सबसे बड़ा चैलेंज | Akhilesh Yadav | Mayawati
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसियासत की जमीन पर कई बार कागजी समीकरण नाकाम हो जाते हैं...इसलिए चुनावी महायुद्ध से पहले हर पार्टी के सूरमा...पहले ग्राउंड जीरो का माहौल भांपते हैं. फिर सियासी मोहरे सजाते हैं। क्योंकि जीत हार का फैसला भीड़ की बुनियाद पर नहीं...बल्कि वोट के दम पर होता है। समाजवादी पार्टी के एक ऐसे ही दांव से...बसपा की नींद उड़ने वाली है। वजह है मायावती के कैडर वोटबैंक पर अखिलेश यादव का विशाल सेंधमारी प्लान। अखिलेश लंबे समय से दोहराते रहे हैं...कि भाजपा के खिलाफ समाजवादियों और अंबेडकरवादियों को साथ आना चाहिए। वे दोनों विचारधारा के लोगों को साथ लाने को लोहिया का सपना बताते रहे हैं। आपने देखा होगा...कि 2019 में अखिलेश अक्सर इस लाइन का इस्तेमाल... बसपा के साथ गठबंधन को सही बताने के लिए किया करते थे। लेकिन 2024 के लिए सपा ने फॉर्मूला बदल डाला है और बदल डाली है अपनी रणनीति। अब सपा अगले चुनाव के लिए...अपने उन दलित नेताओं के चेहरे को आगे कर रही है...जो दशकों से मुलायम परिवार के भरोसेमंद रहे हैं। जो पहले मुलायम के करीबी थे तो अब अखिलेश के। सपा के अध्यक्ष ने इसको लेकर कोलकाता में जो दांव चला है..वो भाजपा के खेमे में भी हलचल मचाने वाला है। आज मैं आपको इसकी हर खास बात बताऊंगा...और ये भी समझाऊंगा...कि दलित और मुस्लिम वोटबैंक पर इस बार छिड़ने वाला है कैसा घमासान।