UP Politics: BJP के पिछड़े नेताओं पर Akhilesh Yadav का 'छुटभैया' अटैक ! | Baat To Chubhegi
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजातिगत बिसात पर तैयार होने वाला चुनावी समीकरण एक ऐसा सच है..जिसकी कोई अनदेखी नहीं कर सकता। कहने को हम इक्वीसवीं सदी के सफर में हैं...लेकिन यहां भी जातिगत वोटबैंक के दरवाजे को पार कर ही कोई दल... चुनावी मंजिल तक पहुंचता है। कहने को ..गरीबों की जमकर दुहाई दी जाती है...लेकिन सियासत में सिर्फ इतना ही काफी नहीं होता। यही वजह है कि इस वक्त यूपी की सियासी फिजां में जातीय जनगणना का मुद्दा...सरगर्म है। समाजवादी पार्टी इसको लेकर आक्रामक दिख रही है। शूद्र वाली सियासत को नई धार देने के लिए सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने...पहले विधानसभा में हुंकार भरी...फिर वो पश्चिमी यूपी पहुंच गए। आज अखिलेश नोएडा में थे...जहां उन्होंने जातीय जनगणना के मुद्दे पर भाजपा पर छुटभैया अटैक किया। इस शब्द का इस्तेमाल अखिलेश ने भाजपा के उन ओबीसी नेताओं के लिए किया...जो लगातार पार्टी की तरफ से अखिलेश की मुहिम का विरोध कर रहे हैं। अखिलेश ने भाजपा के सहयोगी दलों पर भी सीधा आक्रमण किया। उन्होंने डॉक्टर संजय निषाद का तो नाम भी ले लिया। जाहिर है जब हमला सीधा होगा..तो जवाब भी आएगा...हमेशा मुस्कुराते दिखने वाले निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद ने अखिलेश को सीधा जवाब दिया....अपना दल-एस के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल को भी अखिलेश की बात चुभ गई...