अगर ऐसा हुआ, तो 2024 छोड़िए...2029 का चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे Rahul Gandhi! | Baat To Chubhegi
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसियासत में संयोग के इतिहास को...जब भी याद किया जाएगा..तो आज के दिन की हमेशा चर्चा होगी। वजह है राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता का रद्द होना। राहुल 2019 के चुनाव में केरल की वायनाड सीट से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। लेकिन मानहानि मामले में 2 साल की सजा के बाद...आज उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई। लोकसभा सचिवालय की तरफ से आज इसकी चिट्ठी जारी हो गई। इसके साथ ही वायनाड सीट खाली हो गई है। खालीपन सिर्फ लोकसभा की एक सीट पर नहीं आया है...बल्कि पूरे कांग्रेस खेमेे में अचानक सन्नाटा छा गया है। हाल के दिनों में देश ने देखा..कि किस तरह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के जरिए...कांग्रेस ने उनकी नई छवि गढ़ने की कोशिश की थी...पार्टी को भरोसा था...कि इससे 2024 के चुनाव में उसे जबर्दस्त फायदा मिलेगा। लेकिन पार्टी के दिग्गज जिन राहुल गांधी को...पीएम मोदी को सीधी टक्कर देने वाला सबसे बड़ा नेता बता रहे थे...वही राहुल अब चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। अगर उन्हें ऊपरी अदालत से राहत नहीं मिलती है..तो फिर 8 साल तक चुनाव लड़ना मुश्किल होगा। सवाल है इस खालीपन को भरने के लिए आखिर कांग्रेस के पास कौन सा प्लान है...। चुभने वाला सवाल ये भी है कि बाकी विपक्षी दलों के लिए राहुल पर हुई कार्रवाई एक सबक है...या फिर एकजुट होने का बड़ा मौका।