जंगल को उजड़ने से बचाने का एक अनूठा प्रयास है 'कल्पतरु' | Kya Baat Hai | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
16 Jan 2021 08:26 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
आज का विषय आपके और हमारे अस्तित्व से जुड़ा है. अगर धरती पर पेड़ नहीं होंगे, तो दुनिया मे ऑक्सीजन नहीं बचेगा और अगर ऑक्सीजन ही नहीं बचेगा, तो न हम रहेंगे न आप. यानि वृक्ष नहीं तो हम नहीं. यह सीधी सी बात जानते सब हैं, पर समझते कम लोग हैं. इस अत्यन्त महत्वपूर्ण विषय को जान कर और समझ कर, धरती पर पेड़ों और पर्यावरण को बचाने के लिए एक सकारात्मक और प्रेरणादायक मुहिम में जुटी है उत्तराखण्ड में रामनगर की एक संस्था कल्पतरु वृक्षमित्र, जिसके दो स्तंभ हैं मितेश्वर आनन्द और अतुल महरोत्रा. अपने खास शो 'क्या बात है' में आज हम आपको कल्पतरु की स्थापना की रोचक कहानी बताने जा रहे हैं.