जूता चुराई नहीं पौधा रोपाई, 'मैती' परंपरा ने बदल दिया रस्म का अंदाज | Kalyan Rawat | Kya Baat Hai
ABP Ganga
Updated at:
19 Mar 2022 06:43 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'पैसे दे दो, जूते ले लो' सलमान खा की फिल्म के इस गीत के बोल चाहे जिस तरह के भी हों, विवाह के अवसर पर जूते चुराकर नेग लेने की परंपरा बहुत पुरानी है. लेकिन उत्तराखंड की लड़कियों ने शादी में दूल्हों के जूते चुरा कर उनसे नेग लेने के रिवाज को तिलांजलि दे दी है. वे अब दूल्हों के जूते नहीं चुराती बल्कि उनसे अपने मैत यानी मायके में पौधे लगवाती हैं. इस नई रस्म ने वन संरक्षण के साथ साथ सामाजिक समरसता और एकता की एक ऐसी परंपरा को गति दे दी है.