खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, Corona के चलते आम श्रद्धालुओं को दर्शन की इजाजत नहीं
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबदरीनाथ धाम के कपाट आज खोल दिए गए. कोरोना महामारी के कारण इस बार आम श्रद्धालुओं को चारधाम के दर्शन की इजाजत नहीं है, इसलिए मंदिरों को कपाट भी सादगी के साथ खोले गए. सिर्फ कुछ तीर्थ पुरोहितों को ही केदारनाथ धाम जाने की इजाजत है. बता दें कि यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर 14 मई को दिन में 12:15 बजे और गंगोत्री धाम के कपाट 15 मई को सुबह 7:31 बजे और केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को सुबह 5 बजे खुल चुके हैं. आज बदरीनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए. इन सभी धाम में भी कोरोना के कारण श्रद्धालुओं को आने की अनुमति नहीं है. आपको बता दें कि कोरोना के चलते चारधाम यात्रा भी बंद है. हालांकि,रोजाना पूजा-अर्चना चलती रहेगी. सभी धामों में पूजा पाठ से जुड़े लोगों को अंदर जाने की अनुमति रहेगी. इनकी संख्या भी 25 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा. हालांकि, कोरोना के चलते पिछले साल की तरह इस बार भी श्रद्धालु भगवान के दर्शन नहीं कर सकेंगे. भक्त सिर्फ ऑनलाइन ही दर्शन कर सकेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने श्रद्धालुओं को अपने घर में रहकर ही पूजा-अर्चना करने की अपील की है.