Chardham Yatra : अब तक चारधाम यात्रा में दर्शन करने वाले यात्रियों का आंकड़ा 7 लाख के पार
उत्तराखंड के चारधामों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है... एक दिन में 48 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। अब तक चारधाम यात्रा में दर्शन करने वाले यात्रियों का आंकड़ा 7 लाख 74 पार हो गया है।पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को चारधामों में 48326 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। इनमें केदारनाथ धाम में 17004, बदरीनाथ में 12830, गंगोत्री में 9234 और यमुनोत्री में 9248 यात्रियों ने दर्शन किए...हालांकि जो कुल आंकड़ा अब तक आया है वो हम आपको बता रहे हैं....केदारनाथ में अब तक 2 लाख 70 हजार तो वहीं बदरीनाथ
में 2 लाख 9 हजार हजार...वहीं गंगोत्री-यमुनोत्री में 2 लाख 90 हजार से ज्यादा श्रद्धालु अबतक दर्शन कर चुके हैं । इधर
केदारनाथ के लिए प्रशासन ने फिलहाल नए रजिस्ट्रेशन पर 25 मई तक रोक लगा दी है । पहले ये रोक 14 मई तक ही थी ।