Dehradun: जिन्हें बिल्डर Deepak Mittal ने ठगा, उन्हें मिल सकती है बड़ी राहत|ABPGanga
ABP Ganga
Updated at:
19 Oct 2020 09:43 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजधानी देहरादून में हुए 80 लोगों के साथ फ्लैट खरीदने में धोखाधड़ी मामले में अब पुष्पांजलि रिएल्म एंड इंफोटेक कंपनी के मालिक दीपक मित्तल और उनकी पत्नी के साथ कंपनी में शेयर होल्डर्स की भी दिक्कतें बढ़ती दिख रही हैं. मामले में पुलिस अब गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी में है. फरार दीपक मित्तल की कंपनी पर 3 मुकदमे दर्ज हैं और इनपर गिरोह बनाकर लोगों का पैसा हड़पने का आरोप है. जिसमें बिल्डर ने करीब 50 करोड़ रुपये निवेशकों से लेकर लॉकडाउन से पहले ही विदेश फरार हो गया था. वहीं, पुलिस अब मित्तल के पार्टनर और मित्तल के पिता, जिनके पास कंपनी का वित्तीय अधिकार है, उनसे बातचीत कर पुष्पांजलि के निवेशकों को राहत देने की भी बात कह रही है. साथ ही, प्रोजेक्ट को किसी अन्य बिल्डर के माध्यम से भी पूरा किया जा सकता है. जिसके चलते निवेशकों को बड़ी राहत मिल सकती है.