Uttarakhand ACS गृह राधा रतूड़ी के UP Police पर दिए गए बयान के बाद छिड़ा घमासान
उत्तराखंड की ACS गृह राधा रतूड़ी के यूपी पुलिस पर दिए गए बयान के बाद घमासान छिड़ गया है....राधा रतूड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे....राधा रतूड़ी ने कहा था कि, कई बार यूपी पुलिस किसी निर्दोष को पकड़ती है और फिर कहती है कि, हमने मामला सॉल्व कर दिया....राधा रतूड़ी ने यूपी पुलिस को नसीहत दी थी कि, अपराध की सही विवेचना होनी चाहिए....यूपी पुलिस पर उत्तराखंड की ACS गृह की ओर से उठाए गए सवालों का यूपी पुलिस की ओर से ADG प्रशांत कुमार ने करारा जवाब दिया....ADG लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि, उत्तराखंड की ACS गृह राधा रतूड़ी का बयान गैर जिम्मेदाराना है....उन्हें ऐसे बयानों से बचना चाहिए....वहीं विवाद बढ़ने के बाद ACS गृह राधा रतूड़ी ने अपने बयान पर यू टर्न ले लिया....और कहा कि, यूपी-उत्तराखंड समेत सभी राज्यों की पुलिस अच्छा काम कर रही हैं....कई बार यूपी और उत्तराखंड की पुलिस मिलकर केस सॉल्व करती हैं....उनका कहने का मतलब सिर्फ इतना था कि, कोई निर्दोष किसी मामले में ना फंसे....