Uttarakhand News : विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं Kedarnath dham के कपाट
केदारनाथ धाम के कपाट विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं..सुबह 8 बजे केदारनाथ धाम के कपाट बंद हुए..सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों के साथ बाबा केदारनाथ की डोली ने मंदिर की परिक्रमा की और शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ के लिए रवाना हो गई....केदारनाथ बाबा की पंचमुखी विग्रह मूर्ति अलग अलग पड़ावों से होते हुए शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान होगी.. आपको बता दें कि, केदारनाथ धाम में इस वक्त चारों ओर बर्फ जमी है....जिसके चलते मौसम बेहद ठंडा है..बाबा केदार के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में तीर्थयात्री, देवस्थानम बोर्ड से जुड़े लोग, जिला प्रशासन, तीर्थ पुरोहित और हकहकूकधारी मौजूद रहे....आपको बता दें कि, इस बाद साढ़े 4 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री चारधाम यात्रा पर पहुंचे..जिनमें से दो लाख चालीस हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए..