Uttarakhand: पुलिस जवानों को बड़ा तोहफा, ITBP और आर्मी की तर्ज पर मिलेगा भत्ता|ABPGanga
ABP Ganga
Updated at:
19 Oct 2020 01:57 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तराखंड के पुलिस जवानों को बड़ा तोहफा. ITBP और आर्मी की तर्ज पर भत्ता मिलेगा. 5 से 9 हजार फीट पर ड्यूटी पर भत्ता मिलेगा. 9 हजार फीट से ऊपर तैनाती पर भी भत्ता. अभी 7 हजार फीट से ऊपर तैनाती पर भत्ता मिलता है. जवानों को हर दिन 200 रुपये भत्ता मिलता है.