प्रहारः अनुपूरक बजट को लेकर वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल से खास बातचीत
ABP News Bureau
Updated at:
23 Jul 2019 09:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 13,594 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश कर दिया..... बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, स्मार्ट सिटी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य, कर्मचारी कल्याण और धार्मिक एजेंडे पर पूरा फोकस है......इसके अलावा अनुपूरक बजट में गंगा एक्सप्रेस वे के लिए 1500 करोड़ रुपये देने का एलान किया गया है...साथ ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को आगे बढ़ाने के लिए बजट का प्रावधान किया गया है.....बजट में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे परियोजना के लिए 1150 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है... वहीं, अयोध्या में मेडिकल कॉलेज के लिए पांच करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है... राजकीय उद्यान गोरखपुर के लिए 47 लाख रुपये देने का एलान किया गया है... बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य व सिंचाई के लिए भी प्रावधान किया गया है.... बजट में चार कृषि विश्वविद्यालयों के लिए धन का प्रावधान करने के साथ ही पूर्वांचल पर खास ध्यान दिया गया है....इसके अलावा मेरठ, गाजियाबाद, अयोध्या, फिरोजाबाद, गोरखपुर, मथुरा एवं शाहजहांपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए 175 करोड़ रुपये का प्रावधान है.... अयोध्या में दीपोत्सव के आयोजन के लिए 6 करोड़ रुपये... प्रदेश में पर्यटन सूचना एवं प्रचार के लिए 5 करोड़ रुपये, मिर्जापुर में विन्ध्यवासिनी देवी धाम के पर्यटन विकास के लिए 10 करोड़,सीतापुर स्थित नैमिषारण्य के पर्यटन विकास के लिए 10 करोड़... और प्रदेश में विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 10 करोड़, अयोध्या में भजन संध्या स्थल के निर्माण के लिए चार करोड़ 85 लाख 97 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान...और कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन के लिए एक करोड़ 50 लाख रुपये का आवंटन....इस बजट के ज़रिए प्रदेश के वित्त मंत्री राजेंद्र अग्रवाल ने हर वर्ग को साधने की कोशिश की है...लिकन विपक्ष को सरकार का ये अनुपूरक बजट रास नहीं आ रहा है